गुजरात के गांधीनगर में एक हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। एक शख्स घायल हुआ है। आरोपी ड्राइवर ने पीड़ितों को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। आरोपी पकड़े जाने के समय नशे की हालत में लग रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गांधीनगर के इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
तेज रफ्तार में कार चालक ने लोगों को कुचला
पुलिस ने बताया कि हादसा गांधीनगर के रनदेसान इलाके में हुआ, जब एक तेज रफ्तार टाटा सफारी कार ने अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे लोगों और दोपहिया सवार लोगों को कुचल दिया। कार हितेश विनुभाई पटेल नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत होने की जानकारी सामने आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हादसे के समय कोई और व्यक्ति कार चला रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
ગાંધીનગરના રાંદેસણ નજીક કાળ બની ત્રાટકી કાર,
એક મહિલા સહિત 4નાં મોત,
એક્સિડન્ટના CCTV ફૂટેજ સામે આવ્યા #Ourrajkot #Hellorajkot #Gandhinagar #HitANDRun #CCTV #Accident #Gujarat pic.twitter.com/UVsQtI5eBY
— Our Rajkot (@our_rajkot) July 25, 2025
ये भी पढ़ें- Weather Heavoc: मुंबई में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, हाईअलर्ट पर पुलिस; लोगों को घर में रहने की सलाह
घटना को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है और लोगों की मांग है कि वाहन चालकों को जिम्मेदारी से वाहन चलाना चाहिए और सरकार को लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।