DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Gujarat: सूरत के राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, 22 फायर टेंडर मौके पर; 100 से अधिक दमकलकर्मी जुटे
Gujarat

Gujarat: सूरत के राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, 22 फायर टेंडर मौके पर; 100 से अधिक दमकलकर्मी जुटे

Advertisements


गुजरात के सूरत स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। धुएं और तेज लपटों को देखते हुए लगभग 22 फायर टेंडर तुरंत मौके पर भेजे गए, जबकि 100 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।सूरत फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारिख ने बताया कि सुबह 7:14 बजे कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली, जिसके बाद नजदीकी तीन फायर स्टेशनों डुंभाल, डिंडोली और मांडरवाजा से टीमें तुरंत भेजी गईं।

Trending Videos

उन्होंने बताया कि जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पूरा मार्केट बिल्डिंग घने धुएं से ढका हुआ था। आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को ब्रिदिंग एपरेटस पहनकर अंदर जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- गोवा क्लब अग्निकांड: गौरव-सौरभ लूथरा ने दी अग्रिम जमानत की अर्जी, कोर्ट को बताया- वह क्लब के मालिक नहीं

तीसरी, पांचवीं और टॉप फ्लोर पर आग का सबसे ज्यादा प्रकोप

पारिख के मुताबिक तीसरी, पांचवीं और बिल्डिंग की टॉप फ्लोर पर आग तेजी से फैल चुकी थी। हालांकि दमकल टीमों ने लगातार मशक्कत के बाद तीसरी और पांचवीं मंजिल पर लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है। टॉप फ्लोर पर मौजूद स्टोरेज रूम में रखा भारी सामान अब भी धधक रहा है, जिसके कारण वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। दमकलकर्मी लगातार कूलिंग प्रक्रिया कर रहे हैं।

बसंत पारिख ने कहा 100-125 दमकलकर्मी मौके पर सक्रिय हैं। स्थिति नियंत्रण में है, घबराने की कोई बात नहीं है। टॉप फ्लोर पर आग पूरी तरह बुझाने में अभी कुछ समय और लगेगा। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



Source link

Related posts

SIR: गुजरात में बीएलओ ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट में एसआईआर को ठहराया दोषी, परिवार बोला- 'मानसिक तनाव था'

DS NEWS

Gujarat: बाढ़-बारिश पीड़ित किसानों के लिए 10 हजार करोड़ का राहत पैकेज देगी सरकार, सीएम भूपेंद्र पटेल का एलान

DS NEWS

Gujarat Explosion: गुजरात की कपड़ा इकाई में विस्फोट के बाद लगी आग, दो श्रमिकों की मौत, 20 घायल

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy