DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Gujarat: तीन दिन के गुजरात दौरे पर केजरीवाल, बूथ स्तर के 20 हजार वॉलिंटियर्स को दिलाएंगे शपथ; जानें कार्यक्रम
Gujarat

Gujarat: तीन दिन के गुजरात दौरे पर केजरीवाल, बूथ स्तर के 20 हजार वॉलिंटियर्स को दिलाएंगे शपथ; जानें कार्यक्रम

Advertisements


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने और संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के उद्देश्य से 17 से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने दी।

इसुदान गढ़वी ने बताया कि यह दौरा केवल औपचारिक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं है, बल्कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के लगातार मजबूत होते संगठन, बढ़ते जनसमर्थन और बूथ स्तर पर तैयार हो रही नई राजनीतिक ताकत को दर्शाता है। दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद और वडोदरा में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होंगे और करीब 20 हजार बूथ लेवल वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाएंगे।

18 जनवरी को अहमदाबाद में कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को अहमदाबाद में सेंट्रल जोन का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा और सुरेंद्रनगर लोकसभा क्षेत्रों के 9 हजार से अधिक बूथ वॉलिंटियर्स शपथ लेंगे। यह सम्मेलन संगठन को बूथ स्तर पर और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

वडोदरा में 19 जनवरी को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन

इसके बाद 19 जनवरी को वडोदरा में ईस्ट जोन का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम में आनंद, वडोदरा, दाहोद, छोटा उदेपुर और पंचमहल लोकसभा क्षेत्रों के 9 हजार से अधिक बूथ वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाई जाएगी। इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी यह साफ संकेत देती है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।

इसुदान गढ़वी ने कहा कि बूथ स्तर पर इस तरह के बड़े और सुव्यवस्थित कार्यक्रम आम आदमी पार्टी की कार्यशैली की पहचान हैं। पार्टी का मानना है कि मजबूत संगठन की नींव बूथ से ही रखी जाती है। जब बूथ मजबूत होता है, तभी जनता की आवाज सीधे नेतृत्व तक पहुंच पाती है। यही मॉडल दिल्ली और पंजाब में सफल रहा है और अब गुजरात में भी उसी सोच के साथ काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के मेयर के बयान पर आम आदमी पार्टी का पलटवार, जानें क्या बोले सौरभ भारद्वाज

कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद, उन्हें शपथ दिलाना और संगठन के महत्व पर जोर देना, पार्टी कार्यकर्ताओं में नया आत्मविश्वास और ऊर्जा भरने वाला है। संदेश साफ है कि पार्टी का नेतृत्व जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा है और बदलाव की इस लड़ाई में हर वॉलिंटियर को बराबर का भागीदार मानता है।



Source link

Related posts

सरदार वल्लभभाई पटेल — जीवन गाथा

DS NEWS

आज सरदार पटेल की 150वीं जयंती: एकता दिवस पर लौह पुरुष को नमन करेंगे PM; गुजरात से ही राष्ट्र के नाम संबोधन भी

DS NEWS

SIR: गुजरात में बीएलओ ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट में एसआईआर को ठहराया दोषी, परिवार बोला- 'मानसिक तनाव था'

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy