DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Swara Bhasker का बॉम्बशेल बयान: 'डिंपल यादव हैं मेरा क्रश, हम सब असल में बाइसेक्शुअल हैं', पति फहाद के सामने ही किया खुलासा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल! – News & Features Network
Entertainment

Swara Bhasker का बॉम्बशेल बयान: 'डिंपल यादव हैं मेरा क्रश, हम सब असल में बाइसेक्शुअल हैं', पति फहाद के सामने ही किया खुलासा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल! – News & Features Network

Advertisements


मुंबई: बॉलीवुड की विवादित और बेबाक अभिनेत्री Swara Bhasker ने एक बार फिर एक ऐसा बयान देकर सभी को चौंका दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। एक ताजा इंटरव्यू के दौरान उन्होंने न सिर्फ खुद को बाइसेक्शुअल बताया, बल्कि समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को अपना क्रश भी घोषित कर दिया। यह बयान उन्होंने अपने पति और राजनेता फहाद अहमद के सामने ही दिया, जिसके बाद से नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

इंटरव्यू में क्या कहा स्वरा ने?

स्वरा भास्कर यह इंटरव्यू ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को अपने पति फहाद अहमद के साथ दे रही थीं। बातचीत के दौरान जब सेक्सुअलिटी और आइडेंटिटी के मुद्दे पर सवाल आया तो स्वरा ने बिल्कुल भी फिल्टर के बिना अपनी बात रखी। उन्होंने दावा किया, “अगर लोगों को उनकी मर्जी पर छोड़ दिया जाए तो हम सब असल में बाइसेक्शुअल हैं। हेटेरोसेक्सुअलिटी तो एक ऐसी विचारधारा है, जिसे हजारों सालों से हम पर थोपा गया है।”

डिंपल यादव को बताया अपना क्रश

इसी इंटरव्यू के दौरान जब बात आगे बढ़ी तो स्वरा ने अचानक समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का नाम लेते हुए उन्हें अपना क्रश बता दिया। उन्होंने अपने पति फहाद की तरफ मुस्कुराते हुए देखा और कहा, “मैंने तुम्हें पहले भी बताया था न कि मुझे डिंपल यादव पर क्रश है।” उनके इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक नया विवाद शुरू हो गया है।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई ट्रोलिंग की बाढ़

स्वरा के इस बयान के वायरल होते ही सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने उनकी जमकर आलोचना शुरू कर दी। कई यूजर्स ने तो उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेंडिंग’ के उस किरदार को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने एक पगड़ी वाली सिख लड़की का रोल किया था। यूजर्स ने कहा कि उनका यह बयान भी उनके उस किरदार की तरह ही विवादित और सनक भरा है। कई यूजर्स ने तो यहां तक लिखा कि “फहाद अहमद के लिए बहुत बुरा लग रहा है कि उनकी पत्नी दूसरे लोगों पर क्रश होने की बात खुलकर कह रही हैं।”

कौन हैं स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद?

स्वरा भास्कर ने साल 2023 में राजनीतिक कार्यकर्ता और समाजवादी नेता फहाद अहमद से शादी की थी। फहाद अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के एक सक्रिय सदस्य रहे हैं। शादी के बाद से दोनों की जोड़ी मीडिया की सुर्खियों में बनी रही है। फिलहाल, स्वरा और फहाद दोनों कलर्स टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में हिस्सा ले रहे हैं। इस शो की होस्टिंग सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी कर रहे हैं। इस शो में सेलिब्रिटी कपल्स के रिश्तों की टेस्टिंग की जाती है और उनकी केमिस्ट्री को चुनौती दी जाती है। स्वरा और फहाद की एक बेटी भी है।

क्यों करती हैं स्वरा भास्कर अक्सर विवादों में रहना?

स्वरा भास्कर अपने करियर की शुरुआत से ही अपने बेबाक और बिना लाग-लपेट वाले बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने से从不 डरती हैं, चाहे वह राजनीति हो, feminism हो, या फिर सामाजिक मुद्दे। इसकी वजह से वह अक्सर ट्रोल्स का निशाना बनती रही हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी इसकी परवाह नहीं की है।

सेलेब्रिटीज और उनके कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स

स्वरा भास्कर अकेली सेलिब्रिटी नहीं हैं जो अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। बॉलीवुड और राजनीति की दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, स्वरा के इस बयान ने एक नया ही विवाद खड़ा कर दिया है, क्योंकि इसमें एक सांसद का नाम लेना और अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर ऐसा दावा करना काफी uncommon माना जा रहा है।

स्वरा भास्कर का यह इंटरव्यू एक बार फिर उस पुरानी बहस को जन्म दे रहा है कि क्या सेलिब्रिटीज को हर विषय पर इतनी खुलकर बात करनी चाहिए? एक तरफ जहां उनके supporters उनकी इस honesty की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक बड़ा तबका उन्हें सिर्फ publicity stunt करने का आरोप दे रहा है। डिंपल यादव ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह विवाद जल्द ही थमता है या फिर और हवा पकड़ता है। एक बात तो तय है कि स्वरा भास्कर एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गई हैं।



Source link

Related posts

Yami Gautam का बड़ा धमाका: ‘पैसे लेकर पॉज़िटिव रिव्यू’ का काला खेल उजागर, इंडस्ट्री में मचा भूचाल—ऋतिक रोशन भी बोले सामने! – News & Features Network

DS NEWS

स्पेशल रिपोर्ट: Farhan Akhtar की '120 बहादुर' से बॉलीवुड में देशभक्ति का धमाका, 'रांझणा' के AI क्लाइमेक्स पर भी फूटा गुस्सा – News & Features Network

DS NEWS

AI और Deepfake पर दिल्ली हाईकोर्ट की बड़ी सख्ती: Ajay Devgn की इमेज, आवाज़ और पहचान के दुरुपयोग पर पूरी तरह रोक – News & Features Network

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy