बॉलीवुड के सुल्तान Salman Khan और ‘दबंग’ फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के बीच की खटास अब फिर से सुर्खियों में आ गई है। लंबे समय से अभिनव कश्यप सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाते आ रहे हैं — कभी ‘क्रेडिट छीनने’ का, तो कभी ‘करियर बर्बाद करने’ का। लेकिन इस बार पहली बार सलमान खान ने खुलकर जवाब दिया है।
‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में उन्होंने मंच से ही अभिनव पर तंज कसते हुए कहा – “काम मिला क्या भाई?” और पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा।
सलमान खान का रिएक्शन: हंसी के साथ चुभती बात
एपिसोड में गेस्ट के तौर पर आए स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा, “आप इतना शानदार काम करते हैं सर!” इस पर सलमान मुस्कुराते हुए बोले —
“काम से याद आया, हमारे पास एक और डायरेक्टर है… दबंग इंसान! आजकल उन्होंने आमिर खान और शाहरुख खान को भी लेपेट लिया है!”
इसके बाद सलमान ने कहा, “मैंने पिछले वीकेंड भी कहा था — काम करो यार! किसी को तुम्हारी बातों में इंटरेस्ट नहीं है। अब फिर पूछता हूं, काम मिला क्या भाई?”
सलमान के इस बयान पर दर्शकों ने जमकर हूटिंग की, लेकिन उनके चेहरे पर नाराज़गी और तंज दोनों झलक रहे थे।
‘दबंग’ से ‘दंगल’ तक: क्यों भड़के सलमान खान?
दरअसल, यह पूरा मामला ‘दबंग’ फिल्म से जुड़ा है। फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप का दावा है कि ‘दबंग’ की सफलता का पूरा क्रेडिट सलमान खान और उनके परिवार ने अपने नाम कर लिया, जबकि उन्होंने भी फिल्म में रचनात्मक योगदान दिया था।
अभिनव ने कहा था कि सलमान खान एक गुंडा हैं, और उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। उनका आरोप था कि सलमान सिर्फ सेलिब्रिटी पावर में रहना चाहते हैं, न कि असली मेहनत से।
इन बयानों के बाद से दोनों के बीच की दूरियां बढ़ गईं। और अब बिग बॉस 19 के मंच पर सलमान ने पहली बार खुलकर जवाब देकर इस विवाद को फिर से गर्म कर दिया है।
सलमान खान का बयान: “अपने परिवार से प्यार करो, दूसरों पर कीचड़ मत उछालो”
सलमान खान ने आगे कहा,
“जब हमने तुम्हें दूसरी फिल्म ऑफर की थी, तो तुमने मना कर दिया था। जो तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे, वो तुमने खुद तोड़ दिए। मुझे सिर्फ इस बात का अफसोस है कि तुमने खुद को बर्बाद कर लिया।”
उन्होंने आगे कहा —
“अगर किसी परिवार के पीछे पड़ना है, तो अपने परिवार के पीछे पड़ो। अपने भाई, माता-पिता, बीवी, बच्चों से प्यार करो। यही सही रास्ता है। दूसरों पर उंगली उठाने से कुछ नहीं मिलेगा।”
सलमान का यह बयान सिर्फ अभिनव के लिए नहीं, बल्कि बॉलीवुड में फैली कटुता और नेगेटिविटी पर एक करारा संदेश भी माना जा रहा है।
कॉमेडियन रवि गुप्ता का मज़ाक और सलमान की गंभीरता
इस पूरे एपिसोड के दौरान माहौल हंसी-मज़ाक से भरा हुआ था, लेकिन सलमान की बातें कड़वी सच्चाई भी बयान कर रही थीं।
जब रवि गुप्ता ने कहा, “अब इस एपिसोड के बाद एक और इंटरव्यू उनका आ जाएगा…”, तो सलमान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया —
“आ जाएगा, ऊपर वाला ही करेगा तुम्हारे लिए। और तुम जो कहते हो ना कि मैं घुटनों पर लाता हूं – मैं रोज घुटनों पर जाता हूं, सिर्फ ऊपर वाले (भगवान) के लिए।”
उनके इस बयान से दर्शकों ने भी तालियां बजाईं, लेकिन सबको समझ आ गया कि भाईजान इस बार दिल से बोल रहे हैं।
अभिनव कश्यप के आरोप: ‘सलमान खान गुंडा है’
अभिनव कश्यप ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था —
“सलमान खान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह सिर्फ एहसान जताते हैं कि फिल्म में काम कर रहे हैं। वह गुंडा है, बदतमीज़ है, और उसे सेलिब्रिटी पॉवर का नशा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि दबंग की शूटिंग के दौरान उन्हें लगातार मनोवैज्ञानिक दबाव झेलना पड़ा।
इन बयानों ने पूरे बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। कई लोगों ने अभिनव का साथ दिया, तो कुछ ने सलमान के समर्थन में आवाज उठाई।
बॉलीवुड का रिएक्शन: इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंटी
जहां कुछ इंडस्ट्री के लोग अभिनव कश्यप को “वॉइस ऑफ़ करेज” कह रहे हैं, वहीं कई सीनियर डायरेक्टर्स और एक्टर्स सलमान के पक्ष में हैं।
एक वरिष्ठ निर्माता ने कहा, “सलमान ने जिस तरह इंडस्ट्री में इतने लोगों को मौके दिए हैं, उस पर सवाल उठाना बेवकूफी है।”
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि “सलमान को भी संयम रखना चाहिए” क्योंकि हर बयान उनके फैंस के बीच आग की तरह फैलता है।
सलमान खान के फैंस की दीवानगी: सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
जैसे ही एपिसोड ऑन-एयर हुआ, सोशल मीडिया पर #KaamMilaKyaBhai और #AbhinavKashyap ट्रेंड करने लगे।
सलमान के फैंस ने लिखा — “भाईजान ने फिर साबित कर दिया कि जवाब देना भी एक आर्ट है!”
वहीं कुछ यूजर्स ने अभिनव को ट्रोल करते हुए कहा, “भाई के सामने कोई नहीं टिक सकता, पहले काम करो फिर बोलो।”
लेकिन कई लोगों ने यह भी कहा कि “दोनों को बातचीत से मामला सुलझाना चाहिए।”
‘दबंग’ की विरासत और सलमान का स्टारडम
2010 में रिलीज हुई ‘दबंग’ सलमान खान की करियर-डिफाइनिंग फिल्म साबित हुई।
इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया, बल्कि सलमान की इमेज को ‘रोबिनहुड पांडे’ के रूप में अमर कर दिया।
फिल्म के संवाद, म्यूजिक और एक्शन सीक्वेंस आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं।
लेकिन अब जब उसी फिल्म के डायरेक्टर और हीरो आमने-सामने हैं, तो ये विवाद बॉलीवुड की सबसे चर्चित खबरों में से एक बन गया है।
क्या अब सुलह की कोई उम्मीद है?
कई इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि सलमान खान अब भी चाहते हैं कि अभिनव कश्यप वापस सही राह पर लौटें।
उन्होंने मंच पर कहा भी, “तुम टैलेंटेड हो, अच्छा लिखते हो, इस गली से निकलो और हाइवे पर वापस आओ।”
इस बयान से यह साफ है कि सलमान अब भी उनके टैलेंट का सम्मान करते हैं, लेकिन अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।


