DS NEWS | The News Times India | Breaking News
इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी से गुज़रे Rakesh Roshan, ‘कृष 4’ से लिया पीछे हटने का बड़ा फैसला, ऋतिक रोशन अब होंगे डायरेक्टर! | News & Features Network
Entertainment

इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी से गुज़रे Rakesh Roshan, ‘कृष 4’ से लिया पीछे हटने का बड़ा फैसला, ऋतिक रोशन अब होंगे डायरेक्टर! | News & Features Network

Advertisements


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, निर्माता और निर्देशक Rakesh Roshan ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। 16 जुलाई, 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनकी इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की गई। यह मेडिकल प्रोसीजर उस वक्त किया गया जब वह एक रूटीन चेकअप के लिए गए थे, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर कराई गई सोनोग्राफी में गंभीर ब्लॉकेज का पता चला।

75% से ज़्यादा ब्लॉकेज, पर कोई लक्षण नहीं थे
राकेश रोशन ने इस जानकारी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा कि—
“यह हफ्ता मेरे लिए वाकई आंखें खोलने वाला रहा। हृदय की जांच के दौरान डॉक्टर ने मेरी गर्दन की सोनोग्राफी भी करने का सुझाव दिया, और हमें पता चला कि मेरे दोनों कैरोटिड आर्टरीज़ 75% से ज़्यादा ब्लॉक हो चुकी थीं। जबकि मुझे किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं था। अगर समय रहते यह पता नहीं चलता, तो यह बेहद खतरनाक हो सकता था।”

उन्होंने आगे कहा:
“मैंने तुरंत खुद को अस्पताल में भर्ती कराया और जरूरी प्रिवेंटिव प्रोसीजर करवा लिया। अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और जल्द ही अपनी दिनचर्या और वर्कआउट फिर से शुरू करूंगा। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे 45-50 वर्ष की उम्र के बाद हृदय और मस्तिष्क से जुड़ी जांचें जरूर कराएं, खासकर हार्ट सीटी स्कैन और कैरोटिड ब्रेन आर्टरी सोनोग्राफी।”


‘कृष 4’ से राकेश रोशन का डायरेक्शन से हटना, ऋतिक रोशन बनेंगे निर्देशक
इस मेडिकल इमरजेंसी के बाद राकेश रोशन ने अपने अगले महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘कृष 4’ के निर्देशन से खुद को पीछे हटा लिया है। यह फैसला उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते लिया। लेकिन इस फैसले ने उनके प्रशंसकों को चौंकाने के साथ-साथ एक नया रोमांच भी दे दिया है—क्योंकि अब ऋतिक रोशन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

25 साल बाद पिता से बेटे को डायरेक्शन की कमान
राकेश रोशन ने इस फैसले की जानकारी देते हुए एक इमोशनल नोट लिखा—
“25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था और आज 25 साल बाद मैं तुम्हें एक निर्देशक के रूप में लॉन्च कर रहा हूं।”

‘कृष 4’ को लेकर ऋतिक का विजन
राकेश रोशन ने पिंकविला से बातचीत में कहा—
“मैं कृष 4 के निर्देशन की कमान ऋतिक को सौंप रहा हूं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत से ही इसे अपने सपनों में जिया है। कृष की यह यात्रा हमारे परिवार के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक सफर है। और मुझे पूरा भरोसा है कि ऋतिक इसे एक नए मुकाम पर ले जाएंगे।”


फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत से ऋतिक की सक्रिय भागीदारी
‘कहो ना प्यार है’ से करियर की शुरुआत करने वाले ऋतिक रोशन ने कृष सीरीज़ को एक नया मुकाम दिया। पहली ‘कोई मिल गया’ से लेकर ‘कृष 3’ तक, वह हर फिल्म में न केवल अभिनेता के रूप में बल्कि एक क्रिएटिव दिमाग की तरह भी जुड़े रहे।

अब जब उन्हें पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बॉलीवुड के सबसे चर्चित सुपरहीरो को किस नई दिशा में लेकर जाते हैं।


‘कृष 4’ का प्री-प्रोडक्शन शुरू, 2026 में फ्लोर पर जाएगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और इस समय प्री-प्रोडक्शन का काम तेज़ी से चल रहा है। फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू की जाएगी। इसमें न सिर्फ़ एक नया सुपरहीरो स्टाइल दिखेगा, बल्कि तकनीकी रूप से भी फिल्म को हॉलीवुड स्तर की बनाने की योजना है।


बॉलीवुड में बढ़ते हेल्थ अलर्ट: राकेश रोशन की घटना बना सबक
राकेश रोशन की मेडिकल इमरजेंसी ने एक बार फिर इस बात को रेखांकित किया है कि रूटीन हेल्थ चेकअप जीवन बचा सकता है। खासकर कैरोटिड आर्टरी ब्लॉकेज, जो स्ट्रोक का प्रमुख कारण बन सकता है, अक्सर नजरअंदाज हो जाता है क्योंकि इसके कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते।

इस घटना ने ना सिर्फ राकेश रोशन को बल्कि उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को भी अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क किया है।


ऋतिक के लिए एक नया अध्याय, रोशन परिवार के लिए गर्व का क्षण
पिता से मिली निर्देशक की विरासत अब बेटे को सौंप दी गई है। राकेश रोशन और ऋतिक रोशन की यह जोड़ी भारतीय सिनेमा की सबसे मजबूत फिल्मी जोड़ियों में से एक है। अब देखना है कि डायरेक्शन की इस नयी पारी में ऋतिक रोशन क्या नया कमाल दिखाते हैं।


राकेश रोशन की स्वास्थ्य संबंधी जद्दोजहद और ‘कृष 4’ के लिए लिया गया बड़ा फैसला, ना केवल बॉलीवुड के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हर उम्र के दर्शकों के लिए एक प्रेरणा भी है। जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं, और अपने सपनों को आगे ले जाने के लिए अगली पीढ़ी को तैयार करना ही असली नेतृत्व है।

 



Source link

Related posts

Aneet Padda की नई हॉरर फिल्म 'शक्ति शलिनी' में दमदार एंट्री, जानिए क्या है खास – News & Features Network

DS NEWS

स्पेशल रिपोर्ट: Farhan Akhtar की '120 बहादुर' से बॉलीवुड में देशभक्ति का धमाका, 'रांझणा' के AI क्लाइमेक्स पर भी फूटा गुस्सा – News & Features Network

DS NEWS

कन्नड़ फिल्ममेकर BI Hemant Kumar की गिरफ्तारी से सनसनी! टीवी एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का संगीन आरोप – News & Features Network

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy