DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Park Medi World Listing: 4% गिरावट में लिस्टिंग के बाद 6% तक उछला शेयर, बाद में 7% टूटकर बंद
Business

Park Medi World Listing: 4% गिरावट में लिस्टिंग के बाद 6% तक उछला शेयर, बाद में 7% टूटकर बंद

Advertisements



Park Medi World Listing IPO Listing: पार्क मेडी वर्ल्ड की 17 दिसंबर को लिस्टिंग कुछ खास अच्छी नहीं रही। शेयर BSE पर लगभग 4 प्रतिशत नुकसान के साथ 155.60 रुपये और NSE पर लगभग 2 प्रतिशत घाटे के साथ 158.80 रुपये पर लिस्ट हुआ। फिर तुरंत ही शेयर में तेजी आई और इसने BSE पर 6.5 प्रतिशत और NSE पर 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। IPO प्राइस 162 रुपये प्रति शेयर था।

बाद में शेयर BSE पर 4.8 प्रतिशत गिरावट के साथ 148.15 रुपये और NSE पर 6.77 प्रतिशत गिरावट के साथ 148.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का 920 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 10 से 12 दिसंबर के बीच खुला था। इसे कुल 8.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

पार्क मेडी वर्ल्ड नॉर्थ इंडिया में पार्क हॉस्पिटल ब्रांड के तहत हॉस्पिटल चेन चलाती है। इसके NABH से मान्यता प्राप्त 14 मल्टी-सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल हैं। इनमें से 8 अस्पताल हरियाणा में, एक नई दिल्ली में, 3 पंजाब में और 2 राजस्थान में हैं। IPO में 770 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए। साथ ही प्रमोटर डॉ. अजीत गुप्ता की ओर से 150 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल रहा।

IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 12.07 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 15.93 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.32 गुना भरा। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 276 करोड़ रुपये जुटाए।

IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल

पार्क मेडी वर्ल्ड अपने पब्लिक इश्यू में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 380 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उधार चुकाने के लिए करेगी। अक्टूबर 2025 तक, कंपनी पर कंसोलिडेटेड बेसिस पर कुल 624.3 करोड़ रुपये का उधार था। इसके अलावा 60.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सब्सिडियरी पार्क मेडिसिटी (NCR) द्वारा नए हॉस्पिटल के डेवलपमेंट के लिए, 27.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी और सब्सिडियरीज द्वारा मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने के लिए और बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Park Medi World की वित्तीय सेहत

कंपनी ने अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान 139.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह एक साल पहले के 112.9 करोड़ रुपये के मुनाफे से 23.3 प्रतिशत ज्यादा है। इसी अवधि में रेवेन्यू 17 प्रतिशत बढ़कर 808.7 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 छमाही में 691.5 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



Source link

Related posts

ट्रंप ने एक बार फिर से अलापा पुराना राग, कहा- अमेरिका ने रोका पाकिस्तान-भारत युद्ध

DS NEWS

Gold Price Today: सोने की तेजी बरकरार! 26 नवंबर को 600 रुपये हुआ महंगा, जानें अपने शहर के भाव

DS NEWS

Oswal Energies IPO का ड्राफ्ट जमा, रहेंगे ₹250 करोड़ के नए शेयर; ऐसे खर्च होगा फंड

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy