DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Gold Price Today: निवेशक दिखा रहे सोने में दिलचस्पी, फिर दौड़ने को तैयार पीली धातु; पढ़ें आज के ताजा भाव
Business

Gold Price Today: निवेशक दिखा रहे सोने में दिलचस्पी, फिर दौड़ने को तैयार पीली धातु; पढ़ें आज के ताजा भाव

Advertisements


रूस पर यूरोपीय संघ के नए प्रतिबंधों और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते वैश्विक स्तर पर निवेशकों का रुझान सोना-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है। इससे अंतरराष्ट्रीय और भारतीय बाजारों में बुलियन की कीमतें स्थिर और मजबूत बनी हुई हैं, हालांकि खुदरा कारोबार फिलहाल धीमा है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sun, 20 Jul 2025 11:27:12 AM (IST)

Updated Date: Sun, 20 Jul 2025 12:56:11 PM (IST)

सोने-चांदी की कीमतों ने ज्वैलरी को आमलोगों से दूर कर दिया है। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. डॉलर कमजोर, रूस पर प्रतिबंध से बाजार अस्थिर।
  2. निवेशकों का रुझान सुरक्षित बुलियन की ओर बढ़ा।
  3. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना-चांदी वायदा में उछाल।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। रूस पर यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों और डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता को जन्म दिया है। इसी अस्थिरता के बीच सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं में निवेशकों की दिलचस्पी एक बार फिर बढ़ गई है।

निवेशकों का झुकाव अब जोखिम वाले शेयर बाजार से हटकर सुरक्षित माने जाने वाले बुलियन मार्केट की ओर हो रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय और भारतीय दोनों बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में मजबूती देखी जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखी मजबूती

शुक्रवार को कामेक्स पर सोना वायदा 3350 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 38.19 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इस उछाल की वजह भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता मानी जा रही है। निवेशक अब सुरक्षित विकल्प के रूप में सोना और चांदी को प्राथमिकता दे रहे हैं।

naidunia_image

स्थानीय बाजार में भाव स्थिर

अंतरराष्ट्रीय रुख का असर इंदौर समेत देश के अन्य सराफा बाजारों में भी देखने को मिला। शनिवार को इंदौर में सोना केडबरी 98200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 112800 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही। हालांकि गहनों का कारोबार कमजोर बना रहा।

अन्य शहरों के भाव

उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 98300 और चांदी टंच 112900 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई। वहीं रतलाम में चांदी चौरसा 114000 और सोना स्टैंडर्ड 100900 रुपये (आरटीजीएस) रहा।



Source link

Related posts

ट्रंप ने एक बार फिर से अलापा पुराना राग, कहा- अमेरिका ने रोका पाकिस्तान-भारत युद्ध

DS NEWS

Bajel Projects वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 14 अगस्त, 2025 को तीसरी AGM आयोजित करेगी

DS NEWS

Oswal Energies IPO का ड्राफ्ट जमा, रहेंगे ₹250 करोड़ के नए शेयर; ऐसे खर्च होगा फंड

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy