DS NEWS | The News Times India | Breaking News
'8% GDP की रफ्तार से करनी होगी ग्रोथ', विकसित भारत का लक्ष्य पाने का वित्तमंत्री ने दिया मंत्र
Business

'8% GDP की रफ्तार से करनी होगी ग्रोथ', विकसित भारत का लक्ष्य पाने का वित्तमंत्री ने दिया मंत्र

Advertisements


अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ लगाने के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ग्लोबल अस्थिरता का भारत की जीडीपी ग्रोथ पर सीमित असर होगा। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के लिए 8% जीडीपी वृद्धि को जरूरी बताया और कहा कि भारत संरचनात्मक बदलावों से निपटने में सक्षम है।

Publish Date: Fri, 03 Oct 2025 02:50:20 PM (IST)

Updated Date: Fri, 03 Oct 2025 02:50:20 PM (IST)

निर्मला सीतारमण विकसित भारत के संकल्प पर दिया जोर। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ लगाया।
  2. वित्त मंत्री ने ग्लोबल टेंशन पर सीमित असर बताया।
  3. 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा।

बिजनेस डेस्क। भारत के निर्यात पर अमेरिका के 50% टैरिफ ठोके जाने के बाद से इकॉनमी पर इसके असर को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। भारत सरकार इसे एक गंभीर चुनौती भी मानती है, इसलिए इससे होने वाले नुकसान से निपटने के लिए हर जतन किया जा रहा है।

अब फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इस पर साफ कहा है कि मौजूदा ग्लोबल ड्रामा का इंडिया की GDP ग्रोथ पर लिमिटेड इफेक्ट होगा। उनके मुताबिक 8% ग्रोथ ही वह स्पीड है, जो हमें “डेवलप्ड इंडिया 2047” तक पहुंचाएगी। सरकार इसे अचीव करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

8% GDP ग्रोथ ही है गेम-चेंजर

सीतारमण ने कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में कहा कि अगर हमें डेवलप्ड नेशन बनना है, तो कम से कम 8% की ग्रोथ चाहिए। उन्होंने मान लिया कि दुनिया भर में भू-राजनीतिक टेंशन, टैरिफ वॉर और ट्रेड डिसरप्शन का दौर है, लेकिन इंडिया की इकॉनमी शॉक्स झेलने के लिए काफी रेजिलिएंट है। यह हमारा दौर है। हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता है।

टैरिफ और ग्लोबल टेंशन के बीच इंडिया है तैयार

फाइनेंस मिनिस्टर ने साफ बोला कि ये सिर्फ टेम्पररी प्रॉब्लम्स नहीं हैं। एक स्ट्रक्चरल चेंज हैं। टैरिफ, सैंक्शंस और ट्रेड शिफ्टिंग से ग्लोबल सप्लाई चेन री-शेप हो रही है, लेकिन इंडिया घरेलू रिफॉर्म्स और स्ट्रॉन्ग ट्रेड पार्टनरशिप्स से बैलेंस बनाकर आगे बढ़ सकता है।

जेन जेड एंगल

अगर शॉर्ट में कहें, तो फाइनेंस मिनिस्टर का मैसेज यही है कि 8% ग्रोथ तो करनी ही होगी, चाहे ग्लोबल टेंशन कितना भी हाई क्यों न हो। इंडिया का गोल क्लियर है कि 2047 तक डेवलप्ड नेशन बनना और सेल्फ-रिलायंट रहना है।



Source link

Related posts

प्री-IPO ट्रेडिंग के लिए आ सकता है रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म, SEBI चीफ ने दिया हिंट; क्या खत्म हो जाएगा ग्रे मार्केट का खेल

DS NEWS

Indo Tech Transformers की AGM में डायरेक्टरों की नियुक्ति, ऑडिटर की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी

DS NEWS

Oswal Energies IPO का ड्राफ्ट जमा, रहेंगे ₹250 करोड़ के नए शेयर; ऐसे खर्च होगा फंड

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy