Brokerage Report: आज ब्रोकरेज फ्रर्म के रडार पर गेल सहित रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर है। साथ ही आईटी और रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर जेफरीज ने भी अपनी रिसर्च रिपोर्ट निकाली है। तो किन शेयरों पर कौन से ब्रोकरेजेज बुलिश है और किस शेयर से दे रहे संभलने की सलाह आइए डालते है एक नजर।
बतातें चले कि गेल का शेयर आज शेयर बाजार की रडार पर है। खबर है कि PNGRB ने पाइपलाइन टैरिफ में बदलाव करते हुए 12% बढ़ोतरी का फैसला लिया। टैरिफ 58.6/MMBtu से बढ़ाकर 65.7/MMBtu किया। टैरिफ की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। GAIL ने 1 जनवरी 2025 से दरें लागू करने की मांग की थी। GAIL की 78/MMBtu ट्रांसमिशन टैरिफ की मांग थी। अगली पाइपलाइन टैरिफ समीक्षा FY28 में होगी। ऐसे में UBS और सिटी ने गेल पर खरीदारी की राय दी है।
गेल पर क्या है यूबीएस की राय
यूबीएस ने गेल पर Buy की रेटिंग देते हुए इसके लिए 215 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ट्रांसमिसन टैरिफ हाइक से निराशा, रियलाइज्ड टैरिफ और कम होंगे। 12% ट्रांसमिसन टैरिफ हाइक से पूरी तरह से रियलाइज्ड ना हो। ऊंचे SUG के चलते अतिरिक्त `5.16/MMBtu जोड़े गए। अगली पाइपलाइन टैरिफ समीक्षा FY28 में होगी।
सिटी की राय
वहीं सिटी का कहना है कि टैरिफ हाइक से शेयर में तेजी बढ़ सकती है। कंपनी के मुताबिक अभी अंतरिम राहत मिली है। कंपनी FY28 में फुल एजस्टमेंट के लिए अप्लाई करेगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर सिटी ने स्टॉक में Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 215 रुपये का टारगेट सेट किया है।
IT सेक्टर पर जेफरीज की राय
जेफरीज ने आईटी सेक्टर पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि CYTD25 में निफ्टी को निफ्टी IT ने 25% अंडरपरफॉर्म किया। मैक्रो और AI अनिश्चितता के चलते PE में 16% डीरेटिंग करेगा। EPS के लिहाज से मिड साइज वाले IT कंपनियां अच्छा कर रही है। ग्रोथ आउटलुक अनिश्चित, मैनेजमेंट को धीरे-धीरे रिकवरी की उम्मीद है। FY27 के अनुमानों पर रिस्क बरकरार है। मिडकैप में जेफरीज को Coforge, Hexaware और Sagility पसंद है। जबकि लार्जकैप में Infosys और HCLTech पसंद है।
रियल एस्टेट पर जेफरीज की राय
रियल एस्टेट सेक्टर पर जेफरीज का कहना है कि नवंबर में नए लॉन्च में मोमेंटम दिख रहा है। त्योहारों के बाद अक्टूबर में स्लोडाउन था। इस साल लिस्टेड डेवलपर्स में मजबूत ग्रोथ संभव है। FY26 में कंपनियों की 25% प्री-सेल्स ग्रोथ मुमकिन है। H2FY26 में गोदरेज प्रॉपर्टीज और LODHA में मजबूत ग्रोथ और सेल्स संभव है। निफ्टी रियल्टी 2024 की ऊंचाई 20% नीचे, अब वैल्युएशन बेहतर हुए।
रिलायंस पर जेफरीज बुलिश
जेफरीज ने रिलायंस पर बुलिश नजरिया दोहराया है और इसके लिए 1,785 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ कॉल बनाए रखा है। जो 14% ऊपर के टारगेट दिए। साथ FY26 में कंपनी के तीनों बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज नोट में कहा गया है कि रिलायंस के तीनों मुख्य बिज़नेस जिसमें डिजिटल सर्विस, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स शामिल हैं, FY26 की शुरुआत से डबल-डिजिट ग्रोथ दे रहे हैं। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि जियो का आने वाला IPO जल्द ही टैरिफ में बढ़त के रास्ते खोल सकता है। इससे टेलीकॉम सेगमेंट में और तेज़ी आ सकती है(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।


