DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Bharat Coking Coal IPO: भारत कोकिंग कोल के IPO की लिस्टिंग टली, अब इस दिन होगी स्टॉक मार्केट में एंट्री; जानिए वजह
Business

Bharat Coking Coal IPO: भारत कोकिंग कोल के IPO की लिस्टिंग टली, अब इस दिन होगी स्टॉक मार्केट में एंट्री; जानिए वजह

Advertisements



Bharat Coking Coal IPO: सरकारी माइनिंग कंपनी Coal India की सब्सिडियरी कंपनी Bharat Coking Coal Ltd. की शेयर बाजार में लिस्टिंग को टाल दिया गया है। पहले यह लिस्टिंग 16 जनवरी को होनी थी, लेकिन अब इसे 19 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है। इसकी वजह बृहन्मुंबई नगर निगम यानी BMC चुनाव बताई गई है।

BMC चुनाव के नतीजे 16 जनवरी 2026 को घोषित किए जाएंगे। इसी वजह से लिस्टिंग की तारीख में बदलाव किया गया है।

Bharat Coking Coal का IPO को तगड़ा रिस्पॉन्स

Bharat Coking Coal का IPO बोली बंद होने के बाद इतिहास बनाने से बेहद करीब रह गया। इसका सब्सक्रिप्शन 13 जनवरी को बंद हुआ। यह किसी सरकारी कंपनी के IPO में अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बनने से बस थोड़ा सा पीछे रह गया। इससे ज्यादा बेहतर रिस्पॉन्स सिर्फ सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डाक को मिला था।

NSE के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक, 1,071 करोड़ रुपये के इस IPO को कुल 146.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। तीन दिन की बोली अवधि में निवेशकों ने 34.69 करोड़ शेयरों के मुकाबले 5,093 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं।

संस्थागत निवेशकों ने दिखाया सबसे ज्यादा भरोसा

इस IPO में सबसे ज्यादा भागीदारी संस्थागत निवेशकों की रही। उनका हिस्सा कुल मिलाकर 310.8 गुना सब्सक्राइब हुआ। जहां उनके लिए 7.91 करोड़ शेयर रिजर्व थे, वहीं उन्होंने करीब 2,460 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई।

रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे को करीब 49 गुना सब्सक्राइब किया। आम तौर पर स्थिर माने जाने वाले कर्मचारी वर्ग में भी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला और यह कैटेगरी 5 गुना सब्सक्राइब हुई। इसके अलावा, शेयरहोल्डर कैटेगरी में भी मजबूत मांग दिखी और यह हिस्सा 87 गुना सब्सक्राइब हुआ।

मार्केट से जुड़े लोगों के मुताबिक, इस IPO में निवेशकों की भागीदारी असाधारण रही। अनुमान है कि इसमें करीब 90 लाख आवेदन आए। यह आंकड़ा दिखाता है कि PSU IPO को लेकर निवेशकों में कितनी व्यापक दिलचस्पी थी।

ग्रे मार्केट प्रीमियम ने भी दी मजबूत लिस्टिंग के संकेत

IPO की मांग को देखते हुए लिस्टिंग को लेकर उम्मीदें और मजबूत हुई हैं। ग्रे मार्केट में Bharat Coking Coal का प्रीमियम उछलकर ₹14 पर पहुंच गया है।

यह 23 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 60 प्रतिशत प्रीमियम का संकेत देता है। इससे लिस्टिंग के दिन मजबूत शुरुआत की उम्मीद की जा रही है।

पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था भारत कोकिंग IPO

Bharat Coking Coal का IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था। इसके जरिए Coal India ने कंपनी में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। लिस्टिंग के बाद Coal India की हिस्सेदारी घटकर 90 प्रतिशत रह जाएगी। यह स्तर न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की अनिवार्यता से काफी ज्यादा है। इसका मतलब है कि कोल इंडिया लिस्टिंग के बाद भी अपनी इस सहायक कंपनी में हिस्सेदारी बेचेगी।

Bharat Coking Coal भारत की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है। FY25 में देश के कुल घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में इसका हिस्सा करीब 58.5 प्रतिशत रहा। कंपनी का संचालन मुख्य रूप से झारखंड के झरिया कोलफील्ड और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड में केंद्रित है।

Bharat Coking Coal ने ग्रे मार्केट में मचाई खलबली, अलॉटमेंट और लिस्टिंग से पहले GMP रॉकेट



Source link

Related posts

ICICI Lombard : मैनेजमेंट की सुनिए फिर शेयर चुनिए

DS NEWS

Groww IPO: इंडिया की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म का आईपीओ खुला, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

DS NEWS

LG Electronics India IPO का अलॉटमेंट आज, ऐसे करें चेक; कैसी रह सकती है लिस्टिंग

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy