DS NEWS | The News Times India | Breaking News
IPOs This Week: 21 जुलाई से शुरू हफ्ते में खुल रहे हैं 9 नए इश्यू, ग्रे मार्केट में 60% तक ऊपर चल रहा है शेयर का भाव
Business

IPOs This Week: 21 जुलाई से शुरू हफ्ते में खुल रहे हैं 9 नए इश्यू, ग्रे मार्केट में 60% तक ऊपर चल रहा है शेयर का भाव

Advertisements



21 जुलाई से शुरू सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 9 नए IPO दस्तक देने वाले हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। नए खुलने जा रहे IPO में से कुछ के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से ट्रेड कर रहे हैं और भाव, अपर प्राइस बैंड से 60 प्रतिशत तक बढ़त पर है। नए सप्ताह में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू नहीं है। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो अगले सप्ताह से 3 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू होगी। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों के बारे में…

Savy Infra IPO: 69.98 करोड़ रुपये का यह इश्यू 21 जुलाई को खुल रहा है। यह 23 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। अलॉटमेंट 24 जुलाई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 28 जुलाई को होगी। Investorgain के मुताबिक, ग्रे मार्केट में इसके शेयर 11 रुपये या 9.17 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Swastika Castal IPO: इसका साइज 14.07 करोड़ रुपये है। इसमें 65 रुपये के भाव पर और 2000 शेयरों के लॉट में 21 जुलाई से पैसे लगाए जा सकेंगे। क्लोजिंग 23 जुलाई को होगी और उसके बाद अलॉटमेंट 24 जुलाई को फाइनल होगा। शेयर 28 जुलाई को BSE SME पर लिस्ट होंगे।

PropShare Titania IPO: 473 करोड़ रुपये का इश्यू भी 21 जुलाई को खुल रहा है और 25 जुलाई को बंद होगा। प्राइस बैंड 1000000 से 1060000 लाख रुपये प्रति यूनिट है। लॉट साइज 1 यूनिट है। इस इनवेस्टमेंट ट्रस्ट की लिस्टिंग BSE पर 4 अगस्त को होगी।

Monarch Surveyors IPO: कंपनी 93.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू 22 जुलाई को खुलेगा और 24 जुलाई को बंद होगा। अलॉटमेंट 25 जुलाई को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयर BSE SME पर 29 जुलाई को लिस्ट होने की उम्मीद है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 237-250 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है। Investorgain के मुताबिक, ग्रे मार्केट में शेयर 150 रुपये या 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

TSC India IPO: 25.89 करोड़ रुपये का इश्यू 23 जुलाई को खुलकर 25 जुलाई को बंद हो रहा है। अलॉटमेंट 28 जुलाई को फाइनल होगा। शेयर NSE SME पर 30 जुलाई को लिस्ट होंगे। IPO में 68-70 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर और 2000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

GNG Electronics IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 460.43 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 23 जुलाई को ओपन हो रहा है। इसमें 225-237 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 63 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इश्यू की क्लोजिंग 25 जुलाई को होगी। अलॉटमेंट 28 जुलाई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 30 जुलाई को हो सकती है। Investorgain के मुताबिक, ग्रे मार्केट में शेयर 71 रुपये या 29.96% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Indiqube Spaces IPO: यह इश्यू भी मेनबोर्ड सेगमेंट का है और 23 जुलाई को खुल रहा है। कंपनी 700 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 225-237 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 63 शेयर है। इश्यू 25 जुलाई को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 28 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर BSE, NSE पर 30 जुलाई को लिस्ट होंगे। Investorgain के मुताबिक, ग्रे मार्केट में शेयर 40 रुपये या 16.88% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Patel Chem Specialities IPO: यह 25 जुलाई को खुलेगा 29 जुलाई को बंद होगा। कंपनी का इरादा 58.80 करोड़ रुपये हासिल करने का है। बोली 82-84 रुपये प्रति शेयर के भाव और 1600 शेयरों के लॉट में लगा सकते हैं। अलॉटमेंट 30 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर BSE SME पर 1 अगस्त को लिस्ट होने की उम्मीद है।

Shanti Gold International IPO: इसमें 1.81 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। इश्यू 25 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई को बंद होगा। अलॉटमेंट 30 जुलाई को फाइनल होगा और शेयर 1 अगस्त को BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज अभी फाइनल नहीं हुआ है।

Lenskart का FY25 में रेवेन्यू 75.5 करोड़ डॉलर, 1 अरब डॉलर के IPO की कर रही तैयारी; जल्द फाइल हो सकता है ड्राफ्ट

लिस्ट होने वाली कंपनियां

नए सप्ताह में 21 जुलाई को मेनबोर्ड सेगमेंट में Anthem Biosciences की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। इसी दिन NSE SME पर Spunweb Nonwoven के शेयर लिस्ट होंगे। इसके बाद 23 जुलाई को Monika Alcobev IPO के BSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



Source link

Related posts

Oswal Energies IPO का ड्राफ्ट जमा, रहेंगे ₹250 करोड़ के नए शेयर; ऐसे खर्च होगा फंड

DS NEWS

Bajel Projects वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 14 अगस्त, 2025 को तीसरी AGM आयोजित करेगी

DS NEWS

आज किन स्टॉक्स के चार्ट में एक्सपर्ट्स को दिख रहा दम

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy