NSDL IPO: भारत की नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपना IPO लाने वाली है। इसके लिए यह अगले सप्ताह से निवेशकों के ऑर्डर लेना शुरू करने की तैयारी में है। NSDL अपने पब्लिक इश्यू से 50 करोड़ डॉलर तक जुटा सकती है। यह बात ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कही गई है। NSDL IPO में केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) रहने वाला है। OFS में आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड यानि एनएसई और भारतीय स्टेट बैंक सहित कई प्रमुख निवेशक शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।
IPO में नए शेयर जारी नहीं होने से NSDL को कोई कमाई नहीं होगी। OFS में शेयर बिक्री से हासिल इनकम शेयर बेचने वालों के पास जाएगी। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अभी NSDL IPO की डिटेल फाइनल नहीं हैं। विचार-विमर्श जारी है, और इश्यू का साइज और टाइमिंग बदल सकती है।
देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है NSDL
NSDL की शुरुआत 1996 में हुई थी। एसेट्स के मामले में यह देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, NSDL 4 करोड़ से अधिक निवेशक खातों के लिए 51.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सिक्योरिटीज के संरक्षक यानि कस्टोडियन के तौर पर काम करती है।
NSDL के IPO के लिए ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, HSBC होल्डिंग्स Plc, IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।