DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Stock Market Prediction: बाजार दिखा सकता है नई चाल… निवेशकों के लिए बहुत खास है आने वाला हफ्ता
Business

Stock Market Prediction: बाजार दिखा सकता है नई चाल… निवेशकों के लिए बहुत खास है आने वाला हफ्ता

Advertisements


Stock Market Prediction: हाल के महीनों में शेयर बाजार ने तरह-तरह के रंग दिखाए हैं। यही कारण है कि बड़े से बड़े जानकार आगे का अंदाजा लगाने से बच रहे हैं। देश-दुनिया के मौजूदा हालात और विभिन्न घटनाक्रम देखते हुए माना जा रहा है कि अगला हफ्ता अहम हो सकता है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 19 Jul 2025 11:09:50 AM (IST)

Updated Date: Sat, 19 Jul 2025 11:09:50 AM (IST)

इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट जय नागपाल और शेयर मार्केट की फाइल फोटो।

जय नागपाल, इंदौर, Stock Market Prediction। आने वाला कारोबारी सप्ताह के आने वाले दिन निवेशकों के लिए भी खास रह सकते हैं। इस सप्ताह यदि शेयर बाजार में मजबूती बनी रही तो आगे भी बाजार के स्थिर रहने की उम्मीद जाग जाएगी।

ऐसे में नए और छोटे निवेशकों को बाजार में दाखिल होने का मौका मिलता दिखेगा। वे थोड़े से निश्चिंत हो सकते हैं कि वैश्विक परिस्थितियों और टैरिफ के डर से अब बाजार उबर रहा है। सिर्फ भारत अमेरिका ट्रेड डील अब बाजार के लिए नया मोड़ होगा।

निवेशकों को उठाने होंगे 2 कदम

  • ऐसे में निवेशकों को दो कदम उठाने होंगे। पहले तो निवेश के लिए अपनी क्षमता आंके। एक बजट तय कर लें कि आपके पास निवेश योग्य पूंजी कितनी है। उस पूंजी को हिस्सों में बांटे और देख लें कि उसमें से 30,40 या 50 प्रतिशत कितनी पूंजी को जोखिम वाले सेक्टर में निवेश किया जाए और शेष पूंजी को सुरक्षित माध्यमों में निवेश करें।
  • बाजार में निवेश के लिए रणनीति बनाते हुए मिश्रित पोर्टफोलियो का निर्माण करें। इसके लिए अलग-अलग सेक्टर की बेहतर कंपनियां चुनें। ऐसी कंपनियों के स्टॉक पर भरोसा करें जिनके प्रमोटर्स भरोसेमंद हो।
  • याद रखें कि बाजार भले सुधरता दिख रहा हो लेकिन यह समय नहीं है कि स्माल कैप स्टॉक्स में निवेश का जोखिम लें। साथ ही कंपनियों के वार्षिक नतीजों पर ध्यान दें और यदि अच्छी कंपनी में कम दाम पर स्टोक्स मिले तो खरीद लें।
  • दूसरी ओर सोने-चांदी में तेजी के दौरान निवेश से बचना उचित रहेगा। ताजा दामों पर सोने में निवेश समझदारी नहीं लगता। अप्रत्याशित तेजी ने सोने को अत्यधिक जोखिम भरा बना दिया है।
  • बेहतर है एक गिरावट का इंतजार करें और फिर सोने को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें। बीते समय से यदि निवेश किया है तो उसे भुनाकर अभी प्रॉफिट बुकिंग कर लें।
  • (जय नागपाल इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।)



    Source link

    Related posts

    Snapdeal IPO: पेरेंट कंपनी ऐसवेक्टर ने कॉन्फिडेंशियल रूट से जमा किया ड्राफ्ट, कितना बड़ा रह सकता है इश्यू

    DS NEWS

    Lenskart का FY25 में रेवेन्यू 75.5 करोड़ डॉलर, 1 अरब डॉलर के IPO की कर रही तैयारी; जल्द फाइल हो सकता है ड्राफ्ट

    DS NEWS

    Mastek का Q1 कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 92.05 करोड़ रुपये, साल-दर-साल 28.9 प्रतिशत बढ़ा

    DS NEWS

    Leave a Comment

    DS NEWS
    The News Times India

    This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

    Privacy & Cookies Policy