गुजरात के सूरत स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। धुएं और तेज लपटों को देखते हुए लगभग 22 फायर टेंडर तुरंत मौके पर भेजे गए, जबकि 100 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।सूरत फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारिख ने बताया कि सुबह 7:14 बजे कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली, जिसके बाद नजदीकी तीन फायर स्टेशनों डुंभाल, डिंडोली और मांडरवाजा से टीमें तुरंत भेजी गईं।
Trending Videos


