DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Gujarat: विदेश में नौकरी का झांसा देकर साइबर गुलामी में धकेलने वाली महिला गिरफ्तार, अब तक छह आरोपी पकड़े गए
Gujarat

Gujarat: विदेश में नौकरी का झांसा देकर साइबर गुलामी में धकेलने वाली महिला गिरफ्तार, अब तक छह आरोपी पकड़े गए

Advertisements


गुजरात पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर गुलामी रैकेट से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए वडोदरा की एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह नेटवर्क युवाओं को उच्च वेतन वाली विदेशी नौकरियों का झांसा देकर म्यांमार, थाईलैंड और कंबोडिया भेजता था, जहां उन्हें साइबर अपराध करवाने के लिए अवैध रूप से बंदी बनाकर रखा जाता था।

गिरफ्तार महिला, पायल चौहान, वडोदरा के गोरवा इलाके की रहने वाली है और जांच में उसके सीधे संबंध इस रैकेट के मुख्य सरगना नील उर्फ नीलेश पुरोहित से सामने आए हैं। पुरोहित को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। चौहान कथित तौर पर उसका सब-एजेंट थी और गुजरात के कई युवाओं को फंसाने का काम करती थी।

सीआईडी-क्राइम के अनुसार, यह गिरोह थाईलैंड और म्यांमार में डाटा एंट्री या हाई-पेइंग जॉब का लालच देकर पीड़ितों को विदेश भेजता था। एयरपोर्ट पहुंचते ही लोगों को चीनी साइबर अपराध सिंडिकेट से जुड़े एजेंटों के हवाले कर दिया जाता था। इस तस्करी में पाकिस्तानी एजेंट भी शामिल थे। पीड़ितों के पासपोर्ट, फोन और पहचान दस्तावेज तुरंत छीन लिए जाते थे और उन्हें अवैध रास्तों से सीमा पार कराकर म्यांमार के कुख्यात केके पार्क जैसे साइबर अपराध केंद्रों में पहुंचाया जाता था।

ये भी पढ़ें:- 50% आरक्षण सीमा टूटी: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी- महाराष्ट्र के 57 निकायों के चुनावी नतीजे फैसले से बंधे होंगे

पायल चौहान की गिरफ्तारी के साथ इस केस में पकड़े गए आरोपियों की संख्या बढ़कर कम से कम छह हो गई है। इससे पहले पुख्ता सबूतों के आधार पर हितेश सोमैया, सोनल फलदू, भावदीप जाडेजा, हरदीप जाडेजा और मुख्य सरगना नील पुरोहित को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

पीड़ितों से करवाए जाते थे फिशिंग, क्रिप्टो फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम


महीनों तक बंदी बनाकर रखे गए पीड़ितों को फिशिंग स्कैम, क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड, पोंजी स्कीम, ऑनलाइन डेटिंग धोखाधड़ी और अन्य डिजिटल अपराध करने को मजबूर किया जाता था। पुलिस के अनुसार, लक्ष्यों को पूरा न करने पर उनका शारीरिक शोषण, मानसिक प्रताड़ना और लंबे समय तक बंदी बनाकर रखा जाना आम बात थी।

तीन वर्षों में 4,000 भारतीयों की हुई घर वापसी


भारत, थाईलैंड और म्यांमार के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई से पिछले तीन वर्षों में ऐसे कैंपों में फंसे करीब 4,000 भारतीयों को छुड़ाया जा चुका है। कई पीड़ितों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें नील पुरोहित और उसके सब-एजेंटों, जिनमें पायल चौहान भी शामिल है, ने ही फंसाया था।



ये भी पढ़ें:- AMAR Exercise: 14,000 फीट पर भारतीय सैनिकों को मिल रहा नया युद्ध कौशल, अब हर सैनिक स्वयं में होगा एक ‘हथियार’

क्रिकेट सट्टेबाजी और अवैध क्रिप्टो लेन-देन में भी संलिप्त


चौहान के फोन से पाकिस्तानी और नेपाली नागरिकों के पासपोर्ट की तस्वीरें मिली हैं। वह न सिर्फ साइबर गुलामी रैकेट में शामिल थी, बल्कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी, ‘म्यूल’ बैंक खातों की आपूर्ति और अवैध क्रिप्टो लेन-देन में भी सक्रिय थी। पुलिस के अनुसार, वह दुबई और गोवा से संचालित होने वाले ऑनलाइन गेमिंग नेटवर्क के मास्टर आईडी भी संभालती थी।



Source link

Related posts

Gujarat: सूरत के राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, 22 फायर टेंडर मौके पर; 100 से अधिक दमकलकर्मी जुटे

DS NEWS

जानलेवा सिरप: चार राज्यों में बैन, गुजरात में जांच जारी; राजस्थान-MP में 14 की मौत; मामले में क्या-क्या हुआ?

DS NEWS

Gujarat Hit and Run Case: गांधीनगर में बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, दो की मौत, एक घायल

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy