DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Shah Rukh Khan के 60वें जन्मदिन पर मिला फैंस को बड़ा तोहफा – सिद्धार्थ आनंद ने किया ‘किंग’ का टाइटल रिवील, पहली झलक ने मचाया धमाल – News & Features Network
Entertainment

Shah Rukh Khan के 60वें जन्मदिन पर मिला फैंस को बड़ा तोहफा – सिद्धार्थ आनंद ने किया ‘किंग’ का टाइटल रिवील, पहली झलक ने मचाया धमाल – News & Features Network

Advertisements


मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को ऐसा तोहफा दिया, जिसने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया। ‘पठान’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद शाहरुख और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की जोड़ी फिर से वापसी कर रही है, इस बार फिल्म ‘किंग’ (KING) के साथ — और इसका टाइटल रिवील होते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया।

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे अब तक की सबसे स्टाइलिश, हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है।


सिद्धार्थ आनंद ने किया धमाकेदार टाइटल रिवील – “100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम — किंग”

शाहरुख खान के जन्मदिन पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ‘किंग’ का टाइटल टीज़र और फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया।

टाइटल रिवील में लिखा गया —
“100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम — किंग। ये शो टाइम है। 2026 में सिनेमाघरों में।”

इस कैप्शन के साथ शाहरुख खान का पहला डायलॉग वायरल हो गया, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया —

“कितने खून किए, याद नहीं। अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं।
बस उनकी आंखों में एहसास था कि ये उनकी आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह।
हजार जुर्म, 100 देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम।
डर नहीं, दहशत हूं… इट्स शो टाइम!


शाहरुख का नया लुक — सिल्वर बाल, ईयररिंग्स और किंग ऑफ हार्ट्स कार्ड से भरा स्टाइल

‘किंग’ के फर्स्ट लुक ने फैंस को झकझोर दिया।
शाहरुख खान इस बार नेवर-सीन-बिफोर लुक में नजर आ रहे हैं —
सिल्वर बालों, ईयररिंग्स और स्टाइलिश ब्लैक जैकेट के साथ उनका “किंग ऑफ हार्ट्स कार्ड पकड़ना” एक प्रतीक बन गया है।
यह कार्ड उनके असली खिताब ‘किंग ऑफ हार्ट्स’ (दिलों के बादशाह) की ओर इशारा करता है — चाहे वह रील हो या रियल लाइफ।

फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा —

“SRK is not just the King of Bollywood, he is the King of the world.”
“60 की उम्र में ऐसा स्वैग? कोई नहीं कर सकता सिवाय SRK के!”


‘किंग’ — पठान के बाद सिद्धार्थ आनंद की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी सुपरहिट एक्शन फिल्मों से बॉलीवुड में नया ट्रेंड सेट किया,
अब ‘किंग’ के साथ भारतीय एक्शन सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने वाले हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ‘किंग’ को यूरोप, दुबई और दक्षिण अफ्रीका की लोकेशनों पर शूट किया जाएगा।
इसमें शाहरुख खान एक “एंटी-हीरो” किरदार निभा रहे हैं — जो न डरता है, न झुकता है।
यह किरदार उनके क्लासिक ‘डर’ और ‘बाजीगर’ वाले इंटेंस रोल्स की याद दिलाएगा, लेकिन एक नए जमाने की स्टाइल और एटीट्यूड के साथ।


रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का वादा — “किंग” होगा ब्लॉकबस्टर से भी बड़ा अनुभव

शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कहा है कि “किंग” केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक इवेंट होगा।
विजुअल इफेक्ट्स, हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंसेज़ और इंटरनेशनल स्केल पर शूटिंग इसे भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बना देगी।


फैंस ने मनाया SRK Day — सोशल मीडिया पर #KingIsBack ट्रेंड पर टॉप

शाहरुख के जन्मदिन पर दुनियाभर में #HappyBirthdaySRK और #KingIsBack ट्रेंड कर रहे थे।
‘किंग’ का टाइटल रिवील होने के बाद सिर्फ कुछ घंटों में 50 लाख से ज्यादा व्यूज़ दर्ज किए गए।

मुंबई के मन्नत के बाहर हजारों फैंस शाहरुख की एक झलक पाने के लिए जमा हुए।
रातभर आतिशबाज़ी, पोस्टर, डीजे और नारेबाजी के साथ SRK Day का जश्न मनाया गया।


सिद्धार्थ आनंद बोले — “किंग शाहरुख के लिए बनाया गया किरदार है”

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने मीडिया से कहा —

“किंग ऐसा किरदार है जो सिर्फ शाहरुख खान ही निभा सकते हैं।
इसमें करिश्मा, खतरा, स्टाइल और गहराई सब कुछ है।
जब उन्होंने कैमरे के सामने ये डायलॉग बोला — ‘डर नहीं, दहशत हूं’
पूरा सेट सन्न रह गया।”


‘किंग’ क्यों है SRK के लिए स्पेशल — 60 की उम्र में नई शुरुआत का संकेत

यह फिल्म न केवल शाहरुख के 60वें जन्मदिन का प्रतीक है, बल्कि उनके करियर की नई पारी की शुरुआत भी है। ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी सुपरहिट्स के बाद, अब ‘किंग’ से शाहरुख खान का उद्देश्य है भारत को हॉलीवुड-जैसे एक्शन यूनिवर्स की दिशा में ले जाना।

उनका यह लुक और किरदार इस बात का सबूत है कि SRK अभी भी
एंटरटेनमेंट के असली किंग हैं, जिनकी कहानी खत्म नहीं — बल्कि हर जन्मदिन पर फिर शुरू होती है।


शाहरुख खान की नई फिल्म ‘किंग’ का टाइटल रिवील न केवल उनके 60वें जन्मदिन का जश्न है, बल्कि एक नए युग की शुरुआत भी है — जहां बॉलीवुड का बादशाह फिर से सिंहासन संभालने को तैयार है। “डर नहीं, दहशत हूं” — इस एक डायलॉग ने साबित कर दिया कि शाहरुख खान अब भी वही हैं जिनकी एंट्री पर तालियां नहीं, तूफान उठता है।

 



Source link

Related posts

Hrithik Roshan और Saba Azad ने रिश्ते के चार साल पूरे किए, सोशल मीडिया पर प्यार भरी पोस्ट शेयर की – News & Features Network

DS NEWS

‘Side Heroes’ से आएगी हंसी और यादों की सुनामी! इम्तियाज अली की नई फिल्म में अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति और वरुण की सुपर तिकड़ी मचाएगी धमाल – News & Features Network

DS NEWS

स्पेशल रिपोर्ट: Farhan Akhtar की '120 बहादुर' से बॉलीवुड में देशभक्ति का धमाका, 'रांझणा' के AI क्लाइमेक्स पर भी फूटा गुस्सा – News & Features Network

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy