DS NEWS | The News Times India | Breaking News
धनबाद में ED की बड़ी कार्रवाई! कोयला कारोबारी के 18 ठिकानों पर छापेमारी, बंगाल में भी रेड
India

धनबाद में ED की बड़ी कार्रवाई! कोयला कारोबारी के 18 ठिकानों पर छापेमारी, बंगाल में भी रेड

Advertisements



ईडी की टीम ने शुक्रवार (21 नवंबर 2025) की अहले सुबह धनबाद में दबिश दी है. यहां कोयला कारोबारी एलबी सिंह उर्फ लाल बाबू सिंह के कई ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि कोयला कारोबार से जुड़े मामले में यह छापेमारी चल रही है. 

छापेमारी धनबाद और झरिया सहित बंगाल के कई ठिकानों पर चल रही है. बताया जा रहा है कोल माइंस टेंडर में बड़ी गड़बड़ी हुई और कई तरह की अनियमितता टेंडर के दौरान बरती गई थी, जिसको लेकर यह छापेमारी चल रही है.  कोयला कंपनी बीसीसीएल के कई बड़े अधिकारियों के यहां भी छापेमारी की जा रही है.

धनबाद में कुल 18 ठिकानों पर छापेमारी

धनबाद के एलबी सिंह के आवास, झरिया स्थित देव प्रभा आउट सोर्सिंग के कार्यालय, धनबाद स्थित कार्यालय सहित धनबाद में कुल 18 ठिकानों पर ईडी की कार्यवाही चल रही है. बीसीसीएल के कई अधिकारी भी ईडी की रडार पर हैं और उनके यहां भी छापेमारी की जा रही है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल और दुर्गापुर में भी छापेमारी जारी है. ईडी की टीम सुबह ही धनबाद के तमाम ठिकानों पर पहुंची और सभी जगह एक साथ रेड शुरू की गई. 

एलबी सिंह के आवास पर कुत्ते छोड़े जाने से रेड में हुई देरी

एलबी सिंह के धनबाद सरायढेल स्थित आवास पर जब ईडी की टीम दाखिल हुई तब घर में बंधे कुत्तों को छोड़ दिया गया, जिस कारण ईडी की टीम तकरीबन दो घंटे के मशक्कत के बाद अंदर दाखिल हो सकी और छापेमारी शुरू हुई.

वर्ष 2011 में आईटी रेड में मिले थे 100 करोड़ नकदी

वर्ष 2011 में एलबी सिंह बीसीसीएल का एक छोटा मोटा ठेकेदार हुआ करता था, लेकिन बीसीसीएल अधिकारियों के साथ उसकी पैठ अच्छी थी. लिहाजा बीसीसीएल अधिकारियों के ब्लैक मनी को एलबी सिंह बाजार में लगाता था. वर्ष 2011 में देश की सबसे बड़ी आईटी रेड धनबाद के झरिया में पड़ी और एलबी सिंह के आवास से 100 करोड़ रुपए नकदी समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. इसके बाद में आईटी एक्ट के तहत करोड़ों रुपए फाइन जमा कराए गए. इसके बाद से एलबी सिंह धनबाद कोयलांचल की धरती का चर्चित चेहरा बन गया. आज एलबी सिंह एटा देव प्रभा कंपनी का मालिक है और बीसीसीएल के अधीन कई कोयला खदानों को आउटसोर्सिंग पर लेकर अपना साम्राज्य चला रहा है.

ये भी पढ़ें: Faridabad Terror Module: डॉक्टर शाहीन निकली आतंकी फंडिंग का प्रमुख चेहरा, बिटकॉइन और हवाला से करोड़ों के लेन-देन का खुलासा



Source link

Related posts

‘फर्जी वोटरों को बाहर करना हमारा संवैधानिक दायित्व’, बिहार SIR पर ECI का सुप्रीम कोर्ट में जवाब

DS NEWS

डेयरी डिप्लोमेसी और बैक चैनल बातचीत…. ट्रंप की टैरिफ धमकी से निपटने के लिए भारत का क्या है प्

DS NEWS

न तेजस्वी और न नीतीश… BJP का सबसे ज्यादा नुकसान करेंगे PK, सीनियर पत्रकार ने बताई ये वजह

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy