DS NEWS | The News Times India | Breaking News
तुर्किए से ऑपरेट हुआ जैश-ए-मोहम्मद का खतरनाक मॉड्यूल, अबु उकासा ने उमर को बनाया कट्टरपंथी
India

तुर्किए से ऑपरेट हुआ जैश-ए-मोहम्मद का खतरनाक मॉड्यूल, अबु उकासा ने उमर को बनाया कट्टरपंथी

Advertisements



दिल्ली कार धमाका मामले में जांच एजेंसियों को एक बड़ा सुराग मिला है. जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेटिव अबु उकासा ने इस हमले के मास्टरमाइंड उमर उन नबी को पूरी तरह रेडिकलाइज किया था. साल 2022 में उमर तुर्किए गया था, जहां उसकी मुलाकात अबु उकासा से हुई और इसी दौरान उसे भारत में बड़े हमले के लिए तैयार किया गया.

एजेंसियों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद नहीं चाहता था कि इस हमले के तार सीधे पाकिस्तान से जुड़े नजर आएं, इसलिए पूरा ऑपरेशन तुर्किए से रिमोट तरीके से ऑपरेट किया जा रहा था. अबु उकासा लगातार उमर को निर्देश देता था और उसे भारत विरोधी कट्टर विचारधारा की ओर धकेलता रहा.

‘पाकिस्तान जैसा कोई देश नहीं है’- उमर

सूत्रों ने बताया कि उमर को इतना रेडकलाइज कर दिया गया था कि वो कहता था कि कश्मीर के मुसलमानों के अलावा कोई मुस्लिम अच्छा नहीं होता, पूरे देश के नॉन मुस्लिम और मुसलमानों को खत्म कर देना चाहिए. उमर यह भी कहता था कि पाकिस्तान जैसा कोई देश नहीं है. सभी को पाकिस्तान चलना चाहिए, पूरे विश्व मे सिर्फ पाकिस्तान में मुसलमानों का सम्मान होता है, इसलिए पूरे विश्व में पाकिस्तान के अलावा बाकी के देश अच्छे नहीं हैं.

अबू उकासा से संपर्क में था उमर

दिल्ली कार ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई हुंडई i20 कार चलाने वाला मोहम्मद उमर तुर्किए की राजधानी अंकारा में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेटिव अबू उकासा (कोड नेम) के सीधे संपर्क में था. उकासा ही उमर और डॉ. मुजम्मिल शकील दोनों का हैंडलर था और वही पूरे ऑपरेशन को बाहर से कंट्रोल कर रहा था.  एजेंसियों को शक से बचने के लिए डॉ. मुजम्मिल ने कबूल किया कि उसने साल 2022 में तुर्किए की यात्रा सिर्फ अपने हैंडलर उकासा से मिलने के लिए की थी. वहीं, अंकारा में ही उमर और मुजम्मिल दोनों को कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित किया गया और उन्हें भारत में हमला करने के लिए उकसाया गया.

कौन है अबू उकासा

अबू उकासा जैश-ए-मोहम्मद का एक्टिव कमांडर है और मसूद अजहर के बेहद करीबी रिश्तेदारों में शामिल है. शुरुआती दौर में हैंडलर से बातचीत व्हाट्सऐप पर होती थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए बाद में कम्युनिकेशन सेशन ऐप पर शिफ्ट कर दिया गया ताकि चैट न तो ट्रेस हो सके और न ही लीक हो सके.

ये भी पढ़ें-

Delhi Blast Case: आरोपी डॉक्टरों ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे, सिग्नल App का इस्तेमाल, i-20 कार की खरीद समेत कई राज उगले



Source link

Related posts

Bihar Election Result 2025: क्या बिहार चुनाव जीत पाया जीरो नेटवर्थ वाला उम्मीदवार, जानें रिजल्ट

DS NEWS

‘वो औसत वकील, संसद पर नहीं थोप सकते अपना एजेंडा’, कपिल सिब्बल पर किरेन रिजिजू का तीखा हमला

DS NEWS

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को राहत, कथित फर्जी डिग्री मामले दाखिल याचिका सुप्रीम क

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy