DS NEWS | The News Times India | Breaking News
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने पंजाब के कुख्यात गिरोह के 3 सदस्यों गिरफ्तार
India

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने पंजाब के कुख्यात गिरोह के 3 सदस्यों गिरफ्तार

Advertisements



जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार (15 नवंबर 2025) को उस समय हलचल मच गई जब सुरनकोट इलाके के मिर्जा मोड़ पर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाते हुए पंजाब के एक खतरनाक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि सीमा से लगे क्षेत्रों में कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं और संभव है कि पंजाब से आए अपराधी हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए इलाके में पहुंच रहे हों.

कार की तलाशी में पुलिस को दो पिस्टल, कई राउंड कारतूस और ₹2.18 लाख से अधिक नकद बरामद हुए. यह स्पष्ट संकेत था कि गिरोह किसी बड़े सौदे की तैयारी में था. इस कार्रवाई से यह भी साफ होता है कि सुरक्षा एजेंसियां सीमांत इलाकों में लगातार निगरानी बढ़ा रही हैं ताकि बाहरी राज्यों के गैंग यहां पैर न जमा सकें. पुंछ, रियासी, राजौरी जैसे जिलों में अवैध हथियारों के छोटे-छोटे नेटवर्कों को खत्म करने का यह प्रयास बड़े सुरक्षा ढांचे का हिस्सा है.

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपी पंजाब के कुख्यात गोपी घनश्याम पुरिया गिरोह से जुड़े हुए हैं. यह गिरोह अपने हथियार तस्करी, सुपारी किलिंग और अवैध वसूली गतिविधियों के लिए कुख्यात है. कई राज्यों की पुलिस इस गैंग के मूवमेंट पर लगातार नजर रखती है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

कंवलजीत सिंह (निवासी — अमृतसर)

मनदीप सिंह उर्फ सिद्धू

हरमनप्रीत सिंह

ये तीनों एक निजी कार से पुंछ पहुंचे थे. प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि वे हथियार खरीदने के उद्देश्य से सीमा के नजदीकी गांवों तक आए थे.

गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या

गोपी घनश्याम पुरिया गिरोह हमेशा से पुलिस के रडार में रहता है. आज से 2 साल पहले 2023 में अमृतसर जिले में गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी घनश्याम पुरिया गिरोह ने ली थी. उस वक्त जरनैल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें उसकी मौत हो गई थी.जानकारी के अनुसार वारदात के समय जरनैल सिंह अपने गांव में अपने घर पर ही था.

ये भी पढ़ें: ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर…’, नौगाम ब्लास्ट- आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ पर फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयान



Source link

Related posts

दिल्ली दंगेः HC से खारिज हुई जमानत याचिका तो उमर खालिद ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

DS NEWS

‘वोटर आईडी से पाकिस्तानी चॉकलेट तक’, अमित शाह ने खोलकर रख दिया पहलगाम आतंकियों का पाक कनेक्शन

DS NEWS

इस किसान नेता ने की ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी के रुख की तारीफ, कहा- ‘जो फैसला होगा, हम देंगे

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy