DS NEWS | The News Times India | Breaking News
दुश्मनों पर आसमान से टूटेगा कहर! सेना की हर बटालियन में ड्रोन प्लाटून तैयार, PAK सीमा पर दिखा द
India

दुश्मनों पर आसमान से टूटेगा कहर! सेना की हर बटालियन में ड्रोन प्लाटून तैयार, PAK सीमा पर दिखा द

Advertisements



ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद अब भारतीय सेना ने सभी इन्फैंट्री बटालियन में एक खास ड्रोन प्लाटून बनाकर खड़ी कर दी है. शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सेना ने अपनी इस खास ‘अश्नि’ (अशनी) प्लाटून को दुनिया के सामने पेश किया है.

पौराणिक इतिहास में ‘अश्नि’ को देवराज इंद्र का हथियार माना जाता है, जिसे बज्र के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय सेना की अश्नि प्लाटून में 20 सैनिक हैं, जिन्हें एफपीवी से लेकर सर्विलांस ड्रोन और स्वार्म ड्रोन सहित लोएटरिंग म्युनिशन में ट्रेनिंग दी गई है.

हैंड ग्रेनेड तक ले जाने में सक्षम

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान एफपीवी यानी ‘फर्स्ट पर्सन व्यू’ ड्रोन का जमकर इस्तेमाल किया गया था. ये ड्रोन सर्विलांस के साथ ही हैंड ग्रेनेड तक ले जाने में सक्षम हैं. स्वार्म ड्रोन, कई छोटे ड्रोन का एक झुंड है, जो दुश्मन के सैनिकों के दल सहित टैंक या फिर गाड़ियों के काफिले पर हमला बोल सकता है. लोएटरिंग म्युनिशन में ड्रोन को हाई एक्सप्लोसिव बम से लैस किया जाता है. ये कामकाजी ड्रोन की तरह अपने लक्ष्य पर जाकर तबाह हो जाता है और दुश्मन को जबरदस्त नुकसान पहुंचाता है.

पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को भारत ने किया विफल

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पाकिस्तान ने सियाचिन से लेकर लेह-लद्दाख और पंजाब से लेकर राजस्थान और रण ऑफ कच्छ (गुजरात) तक ड्रोन से हमला किया था. सेना ने हालांकि, पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को पूरी तरह विफल कर दिया था, लेकिन इसके बाद ही सेना ने हर इन्फेंट्री बटालियन में एक ड्रोन प्लाटून खड़ा करने का प्लान तैयार किया.

इसी साल कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) के मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अश्नि ड्रोन प्लाटून और भैरव कमांडो बटालियन बनाने का ऐलान किया था. महज तीन महीने में सेना ने हर इन्फैंट्री बटालियन में एक अश्नि ड्रोन प्लाटून खड़ी कर दी है. करीब 13 लाख सैनिकों वाली थलसेना में 380 इन्फैंट्री बटालियन हैं.

दुश्मनों पर आसमान से टूटेगा कहर! सेना की हर बटालियन में ड्रोन प्लाटून तैयार, PAK सीमा पर दिखाया दम

भैरव और अश्नि प्लाटून तैयार

हाल ही में सेना की पूर्वी कमान और पश्चिमी कमान ने खास ड्रोन एक्सरसाइज को आयोजित कर ड्रोन क्षमताओं का प्रर्दशन किया था. निकट भविष्य में सेना के हर सैनिक को ड्रोन ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि जंग के मैदान में ड्रोन का सामना कर सके. आर्मी में टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मेशन के तहत, भैरव और अश्नि प्लाटून को खड़ा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- कुर्नूल बस हादसे के पीड़ितों के लिए तेलंगाना सरकार की बड़ी घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख



Source link

Related posts

अवैध घुसपैठियों के मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF को मिली ये बड़ी ताकत

DS NEWS

शशि थरूर का कांग्रेस के वक्ताओं की लिस्ट में नहीं था नाम, सवाल पूछा गया तो कह दी ये बात

DS NEWS

बिहार चुनाव और जगदीप धनखड़ के मामले पर संसद में हंगामा, राज्यसभा व लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy