DS NEWS | The News Times India | Breaking News
जंतर-मंतर पर वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन, ओवैसी बोले- ‘यह संपत्तियों की हिफाजत नहीं कर पाएगा’
India

जंतर-मंतर पर वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन, ओवैसी बोले- ‘यह संपत्तियों की हिफाजत नहीं कर पाएगा’

Advertisements



ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में शनिवार (11 अक्टूबर, 2025) को जंतर-मंतर पर वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नए कानून को निरस्त करने और पुराने वक्फ कानून को बहाल करने की मांग जोर-शोर से उठाई गई. प्रदर्शनकारियों ने इसे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक और सांस्कृतिक संपत्तियों पर खतरा बताया.

प्रदर्शन में शामिल राज्यसभा सदस्य फौजिया खान ने कहा, ‘मैं अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति समर्थन जताने आई हूं. हमारे पूर्वजों ने अल्लाह के नाम पर वक्फ संपत्तियां दान की थीं. इनका प्रबंधन हमेशा वक्फ बोर्ड के पास रहा है, लेकिन नए कानून से इसमें हस्तक्षेप की कोशिश हो रही है.’

नए वक्फ कानून के रद्द की मांग

कृषि कानूनों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जनता के विरोध से कानून रद्द हो सकते हैं. हम अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य सैयद कासिम रसूल इलियास ने अधिनियम को पूरी तरह आपत्तिजनक बताया. उन्होंने कहा, ‘यह कानून हमारी मस्जिदों, इमामबाड़ों और कब्रिस्तानों को छीनने की साजिश है. हमारी मांग है कि इसे तत्काल निरस्त किया जाए और पुराना वक्फ कानून लागू हो.’

उन्होंने बताया कि देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और संगठन ने दूसरा रोडमैप शुरू किया है, जिसमें मार्च, सभाएं और ज्ञापन सौंपने की योजना है. 16 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. नवंबर में दूसरा रोडमैप पूरा होने के बाद तीसरा चरण शुरू होगा.

‘अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों हो सम्मान’

वहीं प्रदर्शन में शामिल AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ 100 लोगों की अनुमति दी गई, जबकि सरकार समर्थक कार्यक्रमों को हजारों की अनुमति मिलती है. यह साफ दिखाता है कि दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई प्रधानमंत्री की तारीफ में जलसा करना चाहता है तो उसे बीस हजार लोगों की अनुमति दे दी जाती है. हमें बहुत मायूसी है कि यह कानून वक्फ संपत्तियों की हिफाजत नहीं कर पाएगा. वक्फ संपत्तियों की रक्षा के लिए पुराने कानून को बहाल किया जाए और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों का सम्मान हो.’

गृहमंत्री अमित शाह के बयान का किया खंडन

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान का खंडन किया, जिसमें मुस्लिम आबादी में तेज वृद्धि का दावा किया गया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है. हर तरह से मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. हकीकत यह है कि मुसलमानों की आबादी में वृद्धि बहुत कम हुई है, लेकिन ये लोग झूठ फैलाकर कहते हैं कि मुसलमानों की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:- ‘चीन सीमा पर चौकन्ना और सावधान रहने की जरूरत’, CDS जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान



Source link

Related posts

‘आज दुनिया में शांति और स्थिरता को लेकर अनिश्चितता का माहौल’, क्या बोले राजनाथ सिंह?

DS NEWS

‘मैं मर जाऊंगा…’, सऊदी अरब में फंसे भारतीय शख्स ने मदद के लिए लगाई गुहार, वीडियो हुआ वायरल

DS NEWS

औरंगजेब की हिंदू पत्‍नी ने पार कर दी थीं प्रेम की सारी हदें, पूरा मुगल खानदान देखता रह गया

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy