DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Live: आज शाम 4 बजे बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, रंजीत रंजन बोलीं- पिछली बार हम मामूली वोटों
India

Live: आज शाम 4 बजे बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, रंजीत रंजन बोलीं- पिछली बार हम मामूली वोटों

Advertisements


बिहार में चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने कई अहम बदलाव किए हैं. सीईसी ज्ञानेश कुमार बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एक मतदान केंद्र में 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 90 हजार बूथ रहेंगे. इस बार किसी भी बूथ पर 1,200 से ज्यादा वोटरों का नाम नहीं रहेगा. आम तौर पर 1,500 या उससे अधिक मतदाता होने पर लंबी लाइन लग जाती थी.  

22 साल बाद हुआ वोटर लिस्ट का शुद्धीकरण
बिहार दौरे के बाद पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण से 22 साल बाद मतदाता सूची का शुद्धिकरण हुआ है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कई नई पहल की जा रही हैं, जिन्हें आने वाले समय में पूरे देश में दोहराया जाएगा.

2020 में तीन चरणों में हुई थी वोटिंग

बता दें कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे. पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीट और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. मतगणना 10 नवंबर को हुई थी.

किस पार्टी को मिली थीं कितनी सीटें?

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2020 में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, उसे 75 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि बीजेपी को 74 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. इसके बाद नीतीश कुमार की जेडीयू को 43 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 19, सीपीआईएमएल को 12, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 5, जीतन राम मांझी को 4, मुकेश सहनी की वीआईपी को 4, सीपीआई को 2, सीपीआईएम को 2, मायावती की पार्टी बीएसपी को 1, एलजेपी को 1 और निर्दलीय पर एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. 



Source link

Related posts

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को किया सस्पेंड, TTD ने बताई ये वजह

DS NEWS

शिखर सम्मेलन में PM मोदी का बड़ा बयान, 2026 को घोषित किया ‘आसियान-भारत समुद्री सहयोग वर्ष’

DS NEWS

‘कट्टरवाद का लोकतंत्र में स्थान नहीं’, स्टार्मर से पीएम मोदी बोले- खालिस्तानी चरमपंथियों पर एक्

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy