DS NEWS | The News Times India | Breaking News
‘राजनीति में रहना है तो मोटी चमड़ी…’, BJP प्रवक्ता की याचिका पर ऐसा क्यों बोला दिल्ली HC?
India

‘राजनीति में रहना है तो मोटी चमड़ी…’, BJP प्रवक्ता की याचिका पर ऐसा क्यों बोला दिल्ली HC?

Advertisements



दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार (23 सितंबर, 2025) को कहा कि जो व्यक्ति राजनीति में होता है, उसे ‘मोटी चमड़ी’ (आलोचनाओं को सहने) वाला होना चाहिए, लेकिन व्यंग्य और मानहानि के बीच अंतर करना होगा. जस्टिस अमित बंसल ने भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया की एक अर्जी पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की.

याचिका में भाटिया ने इस महीने की शुरुआत में एक टेलीविजन समाचार कार्यक्रम में उनके पहनावे को लेकर सोशल मीडिया से ‘अपमानजनक’ सामग्री हटाने की मांग की है. कार्यक्रम में उन्हें ‘बिना पैंट/पायजामा’ के कुर्ता पहने कथित तौर पर देखा गया था.

गौरव भाटिया की निजता का उल्लंघन 

भाटिया की ओर से पेश हुए वकील ने अदालत को बताया कि उन्होंने ‘शॉर्ट्स’ पहना हुआ था और कैमरामैन ने गलती से उनके शरीर का निचला हिस्सा दिखा दिया. उन्होंने दावा किया कि घटना से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट भाटिया की निजता का उल्लंघन करते हैं और आपत्तिजनक टिप्पणियों को हटाया जाना चाहिए.

न्यायाधीश ने कहा कि अदालत को एकपक्षीय व्यादेश (इनजंक्शन) पारित करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए और मामले की सुनवाई 25 सितंबर के लिए निर्धारित कर दी. न्यायाधीश ने कहा, ‘हमें बहुत सावधान रहना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ऐसे मामलों में एकपक्षीय आदेश पारित नहीं करना चाहिए. हमें बहुत सावधान रहना होगा.’

‘राजनीति में मोटी चमड़ी होना जरूरी’

वकील ने दलील दी कि तस्वीर उनके घर की ‘निजता में ली गई थी’ और उनकी सहमति के बिना इसे प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘यह मेरी (भाटिया की) निजता का हनन है. मैं अपने घर की निजता में बैठा था. ऐसी तस्वीरें मेरी सहमति के बिना प्रसारित नहीं की जा सकतीं.’

इस पर न्यायाधीश ने कहा, ‘वे आपके घर में जबरन नहीं घुसे थे.’ न्यायाधीश ने कहा, ‘जब आप राजनीति में हैं तो आपको मोटी चमड़ी वाला होना पड़ेगा. हमें यह पता लगाना होगा कि क्या व्यंग्यात्मक है और क्या अपमानजनक. इसलिए, फिलहाल हमें आपत्तिजनक और व्यंग्यात्मक टिप्पणियों में अंतर करना होगा.’ हालांकि, न्यायाधीश ने कहा कि अश्लील टिप्पणियों को हटाना होगा.

ये भी पढ़ें:- जेल से छूटे आजम खान को नई पार्टी बनाने की सलाह, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अखिलेश यादव को लेकर किया बड़ा दावा



Source link

Related posts

नेपाल के बवाल के बाद टेंशन में भारत, सुरक्षा एजेंसियां ने यूपी-बिहार समेत इन राज्यों को अलर्ट

DS NEWS

‘जो आंखें दिखाएगा, उसकी आंख निकाल लेंगे’, टैरिफ धमकियों पर बोले बाबा रामदेव

DS NEWS

यूपी-बिहार, दिल्ली, राजस्थान…11 अगस्त तक कितनी होगी बारिश? जानें मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy