DS NEWS | The News Times India | Breaking News
ऑपरेशन सिंदूर को क्यों रोका गया जल्दी? एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताई वजह, बोले- दुनिया ले सकत
India

ऑपरेशन सिंदूर को क्यों रोका गया जल्दी? एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताई वजह, बोले- दुनिया ले सकत

Advertisements


भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया को यह सीखना चाहिए कि किसी संघर्ष को जल्द शुरू कर उसके निर्धारित लक्ष्य पूरे होने पर जल्दी समाप्त कैसे किया जाए. एपी सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को केवल चार दिन बाद इसलिए रोका गया क्योंकि भारत अपने सभी लक्ष्य हासिल कर चुका था. उन्होंने कहा कि किसी भी संघर्ष की भारी कीमत चुकानी पड़ती है और यह भविष्य की तैयारी, अर्थव्यवस्था और देश की प्रगति को प्रभावित करता है.

आतंक के ठिकानों पर सटीक वार
एयर चीफ मार्शल सिंह ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले (जिसमें 26 पर्यटक मारे गए) के जवाब में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के 9 बड़े ठिकानों पर हमला किया. इनमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके मुख्यालय भी शामिल था. इन सभी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.

शीर्ष आतंकी ढेर
इन हमलों में दर्जनभर बड़े आतंकी मारे गए, जिनमें आईसी-814 हाइजैकर यूसुफ अजहर, लश्कर का मुरिदके प्रमुख अबू जुंदाल और 2016 नगरोटा हमले के मास्टरमाइंड का बेटा शामिल था. वायुसेना द्वारा जारी वीडियो में इन परिसरों की तबाही का स्तर साफ देखा जा सकता है.

ऑपरेशन सिंदूर में हमारे हथियार बने गेम चेंजर- एपी सिंह 
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियारों का जिक्र करते हुए कहा कि लंबी दूरी के LR-SAM और S-400 मिसाइल सिस्टम गेम चेंजर साबित हुए. उनके रडार और मिसाइलों ने दुश्मन के विमानों को उनके ही इलाके में चुनौती देने की क्षमता दी, जिससे जवाबी हमला मुश्किल हुआ. एयर चीफ ने बताया कि हमारी हथियारों की रेंज दुश्मन से कहीं ज्यादा थी, इसलिए यह ऑपरेशन सफल और निर्णायक बन पाया.

क्यों जल्दी रोका गया ऑपरेशन?
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भारत का उद्देश्य आतंकवाद पर प्रहार करना था और यह सफलतापूर्वक पूरा हुआ. उन्होंने स्पष्ट किया कि युद्ध को लंबा खींचने से केवल नुकसान होता है, तैयारी कमजोर होती है, अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है और देश की प्रगति रुकती है.

दुनिया के लिए सबक
सिंह ने रूस-यूक्रेन और इजरायल के युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया को भारत से सीखना चाहिए कि युद्ध को कैसे शुरू किया जाए और सबसे जल्दी खत्म किया जाए. उनका कहना था कि भारत ने साबित किया है कि सही रणनीति से सीमित समय में बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.





Source link

Related posts

‘बिहार में पार्टियों ने SIR के लिए तैनात किए 1.5 लाख बूथ एजेंट, लेकिन…’, SC में बोला ECI

DS NEWS

‘POCSO एक्ट का हो रहा दुरुपयोग, लड़कों को बताएं…’, वैवाहिक विवादों को लेकर SC ने जताई चिंता

DS NEWS

उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने बाद बोले सुदर्शन रेड्डी- ‘असहमति का सम्मान किया जाए’

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy