DS NEWS | The News Times India | Breaking News
एअर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में आई खराबी, अटक गईं 103 यात्रियों की सांसें, करानी पड़ी इमरजेंसी
India

एअर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में आई खराबी, अटक गईं 103 यात्रियों की सांसें, करानी पड़ी इमरजेंसी

Advertisements


विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को बीच हवा में पक्षी से कथित तौर पर टकराने के बाद इंजन में आई समस्या के मद्देनजर यहां आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा. विमान में 103 यात्री सवार थे, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एन पुरुषोत्तम ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 2658 के पायलट ने विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारने का अनुरोध किया और हैदराबाद जाने के बजाय बीच रास्ते से विशाखापत्तनम लौट आया.

उड़ान के दौरान हुई पक्षी से टकराने की घटना

पुरुषोत्तम ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘विशाखापत्तनम से उड़ान भरने के बाद पायलट ने इंजन में कुछ समस्या की सूचना दी. उसने विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारने का अनुरोध किया और विशाखापत्तनम लौट आया. विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.’

उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है. पुरुषोत्तम के मुताबिक, विमान दोपहर 2.38 बजे विशाखापत्तनम से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी और अपराह्न तीन बजे लौट आई. उन्होंने बताया कि इस अवधि में विमान ने केवल 10 समुद्री मील की दूरी तय की और ऐसा संदेह है कि पक्षी से टकराने की घटना उड़ान भरते समय हुई.

विमान की जांच के बाद पता चलेगी समस्या

हालांकि एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह आशंका जताई कि प्लेन के इंजन में समस्या का कारण पक्षी से जहाज का टकराना हो सकता है. बहरहाल,  विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट भी जारी कर दिया गया था. विमान में आई समस्या को लेकर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- यस बैंक फंड से अंबानी समूह को गैरकानूनी फायदा, CBI की जांच में हुआ खुलासा, 2796 करोड़ की हेराफेरी का आरोप



Source link

Related posts

‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर…’, नौगाम ब्लास्ट- आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ पर फारूक अब

DS NEWS

2 साल से कम उम्र के बच्चों को न दें कफ सिरप, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

DS NEWS

आतंकी साजिश मामले में 2 आरोपियों से पुलिस पूछताछ पूरी, पटियाला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy