भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (14 सितंबर) को दुबई में एशिया कप 2025 का मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले बवाल मच गया है. विपक्ष ने मैच को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है. कांग्रेस पार्टी ने इसे ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए देश का अपमान करार दिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भारत-पाक मैच को लेकर एक्स पर पोस्ट भी शेयर की है.
सुरजेवाला ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”भाजपा कह रही है कि पहलगाम के कसूरवारों के साथ क्रिकेट ना खेलने से खेल जगत का बहुत नुकसान हो जाता. भाजपा कह रही है कि पाकिस्तान के साथ खेलना अंतर्राष्ट्रीय खेल नियमों के तहत जरूरी है. भाजपा कह रही है कि भारत का पाकिस्तान के साथ मैच खेलना मजबूरी भी है और जरूरी भी. मजबूरी भाजपा की हो सकती देश की नहीं. भाजपा शहादत और सिंदूर का सरेआम अपमान कर रही है.”
भारत-पाकिस्तान के बीच कब-कब नहीं खेला गया मैच
सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कई बार ऐसा हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं खेला गया. उन्होंने लिखा, ”भाजपा और मोदी सरकार के लिए पेश है उस दौर का सच्चा राष्ट्रवादी इतिहास जहां वाकई टेरर और टॉक साथ नहीं चलता था, खून और पानी के साथ साथ खेल भी साथ नहीं खेला जाता था.
- 1962 से 1977 के बीच 16 साल तक भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला.
- 1986: इंडिया ने एशिया कप का बॉयकॉट किया
- 1990: एशिया कप का बॉयकॉट
- 1993: तनाव की वजह से एशिया कप कैंसिल
- 2008: इंडिया का पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार
भाजपा का नकली राष्ट्रवाद आज उजागर हो गया है जो देश को शर्मसार कर रहा है.”
भाजपा कह रही है कि पहलगाम के कसूरवारों के साथ क्रिकेट ना खेलने से खेल जगत का बहुत नुकसान हो जाता।
भाजपा कह रही है कि पाकिस्तान के साथ खेलना अंतर्राष्ट्रीय खेल नियमों के तहत जरूरी है।
भाजपा कह रही है कि भारत का पाकिस्तान के साथ मैच खेलना मजबूरी भी है और जरूरी भी।
मजबूरी भाजपा… pic.twitter.com/28isOrzI4h
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 13, 2025
भारत-पाक मैच को लेकर ओवैसी ने भाजपा पर साधा निशाना
AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन सबसे मेरा सवाल है कि आपमें इतनी ताकत नहीं है कि वह पाकिस्तान जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों को मजहब पूछकर गोली मारी, आप उस पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकते. हम पूछते हैं प्रधानमंत्री से जब आपने कहा खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता तो एक क्रिकेट मैच से BCCI को कितने पैसे आएंगे, 2000 करोड़?, 3000 करोड़? हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे, ये भाजपा को बताना चाहिए. हम उन 26 नागरिकों के साथ कल भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और कल भी खड़े रहेंगे”
केजरवील ने भी भारत-पाक मैच को लेकर उठाया सवाल
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी भारत-पाक मैच को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए. फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे?”
प्रधान मंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?
क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आख़िर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे? https://t.co/Wy8LPOBlHE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 13, 2025
भारत-पाक मैच पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “सरकार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. अब आप (केंद्र सरकार) इन्हीं पाकिस्तानियों के साथ मैच खेलने के लिए दुबई चले गए. आज पूरे देश के युवा और महिलाएं इस मैच का विरोध कर रहे हैं. हम इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं. आज हमारी महिला विंग की सभी बहने पार्टी दफ्तर में इकट्ठी होंगी. वे सभी अपने-अपने घरों से सिंदूर लेकर आएंगी. उस सिंदूर को सही जगह पहुंचाया जाएगा.”
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जब तक आतंकवाद नहीं रुकता, हमें पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए. यह क्रिकेट मैच राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान है. क्या हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए, जबकि हमारे सैनिक सीमाओं पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं?”


