हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (6 सितंबर 2025) को कहा कि उनकी पार्टी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करेगी.
ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि तेलंगाना सीएमओ की तरफ से आज मुझसे बात की गई और अपील की गई कि हम उपराष्ट्रपति पद के लिए न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करें. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी न्यायमूर्ति रेड्डी, जो एक हैदराबादी और सम्मानित जज भी रहे हैं, को अपना समर्थन देगी. मैंने भी न्यायमूर्ति रेड्डी से बात की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को 19 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्षी दलों का उम्मीदवार घोषित किया गया था. इस प्रक्रिया को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वैचारिक लड़ाई बताया है.
खरगे ने रेड्डी को बताया गरीब समर्थक
रेड्डी को गरीब-समर्थक और आर्थिक व सामाजिक हितों के पैरोकार के रूप में पेश करते हुए खरगे ने कहा था कि वे उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम को दर्शाते हैं और जिन पर हमारा संविधान और लोकतंत्र आधारित है. उन्होंने कहा कि आज इन मूल्यों पर हमला हो रहा है और यही कारण है कि विपक्ष ने इस वैचारिक लड़ाई को एकजुट होकर लड़ने का फैसला किया है.
कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी
बी. सुदर्शन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश में वकालत की है और गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में भी काम कर चुके हैं. वो जनवरी 2007 में सर्वोच्च न्यायालय के जज नियुक्त हुए थे और जुलाई 2011 में रिटायर्ड हो गए.
एनडीए ने किसे बनाया उम्मीदवार
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के नाम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 12 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में की थी. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण आवश्यक हो गया, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें
‘भारत की मजबूत विदेश नीति का परिणाम’, ट्रंप ने PM मोदी को बताया दोस्त तो क्या बोले अश्विनी वैष्णव?


