DS NEWS | The News Times India | Breaking News
सुप्रीम कोर्ट को मिल सकते हैं जल्द दो जज, कॉलेजियम ने की केंद्र से इन नामों की सिफारिश
India

सुप्रीम कोर्ट को मिल सकते हैं जल्द दो जज, कॉलेजियम ने की केंद्र से इन नामों की सिफारिश

Advertisements


सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र से सोमवार (25 अगस्त, 2025) को मुंबई हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आलोक अराधे और पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली के नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर पदोन्नत किये जाने के लिए की.

जस्टिस पंचोली शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनने पर, दो अक्टूबर 2031 को जस्टिस जॉयमाल्या बागची की सेवानिवृत्ति के बाद उसी साल अक्टूबर में चीफ जस्टिस (सीजेआई) बनने की कतार में होंगे. केंद्र की मंजूरी मिलने पर, जस्टिस पंचोली तीन अक्टूबर 2031 को चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगे और 27 मई 2033 को सेवानिवृत्त होंगे.

पांच सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में ये न्यायधिश शामिल

सुप्रीम कोर्ट में वर्तमान में दो पद रिक्त हैं और जस्टिस अराधे और जस्टिस पंचोली की सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के रूप में नियुक्ति होने पर, इसमें न्यायाधीशों की पूर्ण स्वीकृत संख्या 34 हो जाएगी. पांच सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में चीफ जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे. के. माहेश्वरी और जस्टिस बी. वी. नागरत्ना शामिल हैं.

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जारी किये गए एक बयान के अनुसार, 25 अगस्त 2025 को हुई अपनी बैठक में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बंबई हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आलोक अराधे और पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की है.

जस्टिस अराधे ने इन अदालतों में दी सेवा

तेरह अप्रैल 1964 को जन्मे जस्टिस अराधे को 29 दिसंबर 2009 को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का अतिरिक्त जस्टिस और 15 फरवरी 2011 को स्थायी जस्टिस नियुक्त किया गया था. उन्हें 11 मई 2018 को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया.

जस्टिस अराधे ने 3 जुलाई 2022 को कर्नाटक हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में पदभार ग्रहण किया और 14 अक्टूबर 2022 तक वहां सेवा दी. उन्हें 19 जुलाई 2023 को तेलंगाना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया. वहां से जस्टिस अराधे को मुंबई हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में स्थानांतरित किया गया और उन्होंने 21 जनवरी 2025 को पदभार ग्रहण किया.

जस्टिस पंचोली का ऐसा रहा कार्यकाल

वहीं, अहमदाबाद में 28 मई 1968 को जन्मे जस्टिस पंचोली को एक अक्टूबर 2014 को गुजरात हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था और 10 जून 2016 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि की गई थी. इसके बाद, उन्हें पटना हाई कोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया और उन्होंने 24 जुलाई 2023 को वहां जस्टिस के रूप में शपथ ली. न्यायमूर्ति पंचोली 21 जुलाई 2025 को पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने.

ये भी पढ़ें:- 1965 की जंग से ऑपरेशन बालाकोट तक… मिग-21 ने रचे कई इतिहास, विदाई से पहले IAF चीफ ने भरी उड़ान



Source link

Related posts

टीवी, फ्रिज से लेकर कार और बाइक तक… ये सामान हो सकते हैं सस्ते; दिवाली से पहले तोहफा दे सकती

DS NEWS

भूकंप के झटकों से फिर कांप उठी धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज हुई 5.4 तीव्रता

DS NEWS

‘हर देशवासी का मुंह होगा मीठा, देश को 2.5 लाख करोड़ रुपये की होगी बचत’, पीएम मोदी ने गिनाए GST

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy