DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Gujarat: सीएम भूपेंद्र पटेल ने एआई क्रियान्वयन का एक्शन प्लान किया मंजूर, जानें क्या है 2030 तक का एक्शन प्लान
Gujarat

Gujarat: सीएम भूपेंद्र पटेल ने एआई क्रियान्वयन का एक्शन प्लान किया मंजूर, जानें क्या है 2030 तक का एक्शन प्लान

Advertisements


गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात को तकनीकी रूप से और अधिक सशक्त बनाने के लिए अहम कदम उठाया है। इसके तहत सीएम ने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को लागू करने हेतु 2025 से 2030 तक के एक्शन प्लान को मंजूरी दे दी है। यह प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत और एआई में वैश्विक नेतृत्व के विजन के अनुरूप है। इस दौरान सीएम पटेल ने कहा कि राज्य में शासन व्यवस्था, सेवा वितरण, नागरिक कल्याण और योजनाओं को तेज और प्रभावी बनाने में एआई एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

बता दें कि सीएम के द्वारा एआई को लेकर जारी एक्शन प्लान के मंजूरी के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, फिनटेक और गवर्नेंस जैसे मिशन-क्रिटिकल क्षेत्रों में एआई का उपयोग बढ़ाया जाएगा। इसके लिए दस विशेषज्ञों की एआई टास्कफोर्स बनाई गई, जिसकी सिफारिशों के आधार पर यह एक्शन प्लान तैयार हुआ है।

ये भी पढ़ें:- Justice S Muralidhar: क्रिमिनल लॉ विशेषज्ञ.. नीली मारुति वैन में चैंबर; दिल्ली दंगे के समय आधी रात लगाई अदालत

समझिए एक्शन प्लान की प्रमुख बातें

सीएम द्वारा एक्शन प्लान की मंजूरी के बाद इससे एक सुरक्षित और नियमन-अनुरूप डेटा सिस्टम तैयार किया जाएगा, जिससे एआई का सही तरीके से विकास हो सके। डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर टियर-2 और टियर-3 शहरों में एआई फैक्ट्रियां, जीपीयू आधारित सिस्टम और राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म AIRAWAT तक पहुंच को आसान बनाया जाएगा। इसके क्षमता निर्माण के लिए भी 2.5 लाख से अधिक विद्यार्थियों, एमएसएमईएस और सरकारी अधिकारियों को एआई, मशीन लर्निंग और संबंधित क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसके साथ ही रिसर्च और डेवेलपमेंट के लिए शिक्षा और उद्योग जगत के सहयोग से एआई आधारित समाधान और एप्लिकेशन विकसित किए जाएंगे। वहीं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन, सीड फंडिंग और गाइडेंस के जरिए डीप टेक स्टार्टअप्स को सहयोग मिलेगा और सुरक्षित और भरोसेमंद एआई के लिए सुरक्षा गाइडलाइंस, ऑडिट और रिस्क प्रोटोकॉल तैयार किए जाएंगे।



ये भी पढ़ें:- Mohan Bhagwat: ‘स्वार्थ नहीं, सेवा सिखाए वही सच्ची शिक्षा है’, केरल में बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत



कब से किए जाएंगे लागू


इस योजना को एआई डेटा रिपॉजिटरी बनाने, एआई फैक्ट्रियां स्थापित करने और विभागवार पायलट प्रोजेक्ट्स के जरिए लागू किया जाएगा। पांच वर्षों में यह योजना राज्य में एक सशक्त और इनोवेटिव एआई इकोसिस्टम को बढ़ावा देगी। गौरतलब है कि एआई के क्षेत्र में राज्य को आगे पहुंचाने के लिए गुजरात सरकार पहले ही जीआईएफटी सिटी में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एआई इनोवेशन चैलेंज, जीपीयू इन्फ्रास्ट्रक्चर, एआई ट्रेनिंग और इंडिजीनस लैंग्वेज मॉडल पर रिसर्च जैसे कदम उठा चुकी है।



Source link

Related posts

सरदार वल्लभभाई पटेल — जीवन गाथा

DS NEWS

Gujarat Hit and Run Case: गांधीनगर में बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, दो की मौत, एक घायल

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy