DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Watch: बारिश आई-कहर लाई, बेंगलुरु में देखते ही देखते लोगों के ऊपर गिर गया पेड़, वीडियो वायरल
India

Watch: बारिश आई-कहर लाई, बेंगलुरु में देखते ही देखते लोगों के ऊपर गिर गया पेड़, वीडियो वायरल

Advertisements


Karnataka News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुई तेज बारिश ने शहर में अफरा-तफरी मचा दी. दोपहर के समय अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान शहर के एक व्यस्त इलाके में एक पुराना और बड़ा पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा. इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

पेड़ गिरने से घायल हुआ ऑटो ड्राइवर

पेड़ गिरने की वजह से वहां मौजूद एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वह ऑटो में बैठा हुआ था, तभी पेड़ उसके ऊपर आ गिरा. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल ड्राइवर को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब स्थिर है.


पेड़ गिरने से तीन कारें, दो ऑटो और एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे का वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अचानक पेड़ गिरता है और लोग घबरा कर इधर-उधर भागने लगते हैं.

क्रेन के मदद से उठवाया गया मलबा

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. क्रेन और आरे की मदद से पेड़ को काटकर हटाया गया और मलबा साफ किया गया. करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रैफिक सामान्य हो पाया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पेड़ काफी पुराना था और कई बार इसकी शाखाएं गिर चुकी थीं. इसके बावजूद नगर निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

ये भी पढ़ें-

Video: सड़क पार कर रही महिला को नहीं दिखी बस, कुचलकर मौत, छाता बना वजह! वीडियो वायरल





Source link

Related posts

‘डेढ़ लाख खर्च करके आया हूं, बोलने दीजिए, मेरे पैगंबर का फरमान है…’, इंजीनियर राशिद का हंगामा

DS NEWS

‘मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था’, वाराणसी में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर बोले PM मोदी

DS NEWS

छांगुर बाबा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, अब तक 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy