DS NEWS | The News Times India | Breaking News
ट्रंप ने एक बार फिर से अलापा पुराना राग, कहा- अमेरिका ने रोका पाकिस्तान-भारत युद्ध
Business

ट्रंप ने एक बार फिर से अलापा पुराना राग, कहा- अमेरिका ने रोका पाकिस्तान-भारत युद्ध

Advertisements



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने फिर भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जारी तनाव पर फिर वही पुराना राग अलापा है। उन्होंने एक बार फिर दावा किया है कि उनके प्रशासन ने 2025 में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच तनाव के दौर में किसी बड़े युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने कूटनीतिक हस्तक्षेप किया और दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव कम करने के लिए व्यापारिक दबाव (trade pressure) का इस्तेमाल किया।

ट्रंप ने कहा, “हमने कई युद्ध रोके। भारत और पाकिस्तान के बीच, जो चल रहे थे वह युद्ध रोका और ये गंभीर युद्ध था। इस युद्ध में विमानों को मार गिराया जा रहा था। मुझे लगता है कि इस युद्ध में पांच जेट मार गिराए गए थे।”

ट्रंप पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर रहे थे जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी और सैन्य गतिरोध पैदा हो गया था।

इस हमले के बाद, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों से जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन भारत की रक्षा प्रणाली ने उन्हें सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया था।

बता दें कि भारत ने बार-बार कहा है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर करने के बाद पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई थी। जिसके बाद पाकिस्तान और भारत के टॉप सैन्य अधिकारियों की पहल से युद्ध विराम पर आपसी सहमति बनाई थी। भारत के बार-बार कह रहा है कि इसमें किसी तीसरे देश का कोई हस्तक्षेप नहीं था लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति बीच-बीच में इस प्रकार का दावा करते हैं कि उनके हस्तक्षेप की वजह से ये यु्द्ध रुका था।



Source link

Related posts

Bata India की 92वीं एजीएम 12 अगस्त, 2025 को, ई-वोटिंग 9 अगस्त से शुरू

DS NEWS

Snapdeal IPO: पेरेंट कंपनी ऐसवेक्टर ने कॉन्फिडेंशियल रूट से जमा किया ड्राफ्ट, कितना बड़ा रह सकता है इश्यू

DS NEWS

ULI सिस्टम से आसानी से मिल सकेगा लोन, क्रेडिट स्कोर पर निर्भरता होगी खत्म; समझें पूरी खबर

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy