DS NEWS | The News Times India | Breaking News
Snapdeal IPO: पेरेंट कंपनी ऐसवेक्टर ने कॉन्फिडेंशियल रूट से जमा किया ड्राफ्ट, कितना बड़ा रह सकता है इश्यू
Business

Snapdeal IPO: पेरेंट कंपनी ऐसवेक्टर ने कॉन्फिडेंशियल रूट से जमा किया ड्राफ्ट, कितना बड़ा रह सकता है इश्यू

Advertisements



Snapdeal IPO: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस स्नैपडील की पेरेंट कंपनी ऐसवेक्टर ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट जमा कर दिया है। ड्राफ्ट को कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइल किया गया है। शनिवार को एक सार्वजनिक घोषणा में, ऐसवेक्टर ने कहा कि उसने SEBIऔर स्टॉक एक्सचेंजों के पास अपने IPO के लिए प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिया है। स्नैपडील के पब्लिक इश्यू से 500 करोड़ रुपये तक जुटाए जा सकते हैं।

ऐसवेक्टर को कुणाल बहल और रोहित बंसल ने शुरू किया। ऐसवेक्टर, स्नैपडील के साथ-साथ सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) प्लेटफॉर्म यूनिकॉमर्स और कंज्यूमर ब्रांड बिल्डिंग फर्म स्टेलर ब्रांड्स को भी ऑपरेट करती है। यूनिकॉमर्स अगस्त 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी है। इसका 276.57 करोड़ रुपये का IPO 168.35 गुना भरा था।

क्या होता है कॉन्फिडेंशियल रूट

कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं।

कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय रखने की इजाजत देती है, खासकर कॉम्पिटीटर्स से। दूसरी ओर स्टैंडर्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइलिंग के बाद एक पब्लिक डॉक्युमेंट बन जाता है।

ये कंपनियां भी कॉन्फिडेंशियल रूट से जमा कर चुकी हैं IPO ड्राफ्ट

हाल के महीनों में आईनॉक्स क्लीन एनर्जी, लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलोजिज, स्टॉक ब्रोकिंग फर्म ग्रो, गाजा अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट, कॉमर्स इनेबलमेंट प्लेटफॉर्म शिपरॉकेट, टाटा कैपिटल, एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला और वियरेबल्स ब्रांड बोट की पेरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग सहित कई कंपनियों ने कॉन्फिडेंशियल रूट से IPO ड्राफ्ट जमा किए हैं। 2024 में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और रिटेल चेन विशाल मेगा मार्ट ने भी इसी तरह की फाइलिंग के बाद अपने IPO जारी किए।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



Source link

Related posts

Udaipur Cement की योजना 31 जुलाई से प्रभावी, रिकॉर्ड डेट 25 अगस्त तय

DS NEWS

Bata India की 92वीं एजीएम 12 अगस्त, 2025 को, ई-वोटिंग 9 अगस्त से शुरू

DS NEWS

आज इन स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस

DS NEWS

Leave a Comment

DS NEWS
The News Times India

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy